आग तापने के दौरान उसकी साड़ी में आग लग गयी. परिजनों ने शरीर ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक महिला गंभीर रूप से झुलस चुकी थी. आनन-फानन में स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हजारीबाग ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत से परिजनों में मातम है. सूचना पिहरा पश्चिमी पंचायत के मुखिया अमित कुमार, उप मुखिया संदीप कुमार, भाजपा नेता योगेंद्र प्रसाद आदि उसके घर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
रेलवे कर्मचारी की ट्रेन से गिरने से मौत
डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जामतारा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे प्रोगेसिव स्कूल के बगल में शनिवार को एक रेलवे कर्मचारी की ट्रेन से गिरने से मृत्यु हो गयी. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी और पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. बताया जाता है कि औरंगाबाद जिले के टेंगरा निवासी रेलवे कर्मचारी अमरजीत पासवान छुट्टी में नीलांचल एक्सप्रेस से घर जा रहे थे. इसी क्रम में वे उक्त स्थान पर ट्रेन से गिर गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

