Giridih News : सरिया प्रखंड के ईद-मिलादुन्नबी का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए और मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. वहीं केशवारी गांव से निकला जुलूस माधवाडीह पचंबा, बेहरवाटांड़, सरिया बाजार होते हुए बागोडीह चौक पहुंचा. इसके बाद जुलूस वापस सरिया बाजार के रास्ते केशवारी लौटा, जहां देश-दुनिया में अमन व शांति की दुआ मांगी गयी. जुलूस में शामिल लोग झंडे और तिरंगे को लहराते हुए चल रहे थे. जगह-जगह लोगों ने जुलूस का स्वागत किया. इसके पूर्व मस्जिदों और घरों को झालरों वह रोशनी से सजाया गया था. इससे पूरा क्षेत्र उत्सवमय हो गया. पुलिस ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की थी. जुलूस शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ. सरिया प्रखंड क्षेत्र के उर्रो, खेसकरी, नावाडीह, कोल्हरिया, खैरोन समेत अन्य गांवों से भी जुलूस निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

