पहला हादसा रविवार रात को बगोदर-सरिया रोड के विवेकानंद स्कूल के पास हुआ, जिसमें एक की मौत हो गयी तथा बगोदर थाना क्षेत्र के खंभरा रोड पर हुए दूसरे हादसे में चार युवक घायल हो गये.
रांची में चल रहा था इलाज
रविवार की रात बगोदर-सरिया रोड के विवेकानंद स्कूल के पास हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग घायल हो गये थे, जिन्हें इलाज के लिए बगोदर ट्रॉमा सेंटर लाया गया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया गया. यहां से स्थिति और भी गंभीर होते देख रांची रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह रांची में उनकी मौत हो गयी. मृतक दिना स्वर्णकार (70) वर्ष बगोदर-सरिया रोड के विवेक नगर का बताया जाता है.
बगोदर से हजारीबाग, फिर रांची रेफर
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दीना स्वर्णकार घर के बाहर सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने धक्का मार दिया. इससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये. बुजुर्ग को इलाज के लिए बगोदर ट्रॉमा सेंटर लाया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया. फिर हजारीबाग से रांची रेफर कर दिया गया. यहां सोमवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. रांची में ही पोस्टमार्टम के बाद शव बगोदर लाया गया.
चार में दो घायल करंबा के
दूसरी घटना सोमवार को चार बजे बगोदर थानांतर्गत खंभरा रोड की है. दो बाइकों के आमने-सामने टक्कर से दोनों बाइक पर सवार चार लड़के घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए बगोदर ट्रॉमा सेंटर लाया गया. घायलों में विनोद कुमार महतो गांव ढिबरा, राजकुमार महतो, टुनटुन महतो दोनों करंबा तथा पति रविदास ग्राम खंभरा का रहने वाला है. सभी की उम्र 17-18 साल के आसपास है. घटना की सूचना पाकर बगोदर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, सुजीत कुमार, खलेंद्र कुमार दास ट्रॉमा सेंटर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

