विधिक सहायता केंद्र प्रखंड सरिया के तत्वाधान में पीएलवी टीम ने ग्रामीणों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) की द ड्रग्स अवेयरनेस एंड वेलनेस नेवीगेशन योजना 2025 की जानकारी दी. कहा गया कि झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य कानूनी सहायता जागरूकता पुनर्वास और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से नशीली दावों के दुरुपयोग से निपटना है. विशेषकर युवाओं को नशे के शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया. इसी नशा मुक्ति अभियान की जानकारी दी गयी. अभियान में पीएलवी रीता कुमारी, कृष्ण प्रसाद, शिवनाथ सिंह, अनिल कुमार मंडल का योगदान रहा.
नशामुक्ति पर जागरूकता शिविर का आयोजन
जमुआ प्रखंड के लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज परिसर में झालसा के निर्देश पर नशामुक्ति जागरूकता शिविर लगाया गया. प्रखंड विधिक सहायता केंद्र के पीएलवी सुबोध कुमार साव ने ग्रामीणों को नशा से होनेवाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों की विस्तार से जानकारी दी. पीएलवी हीरा देवी ने कहा कि नशा एक गंभीर व सामाजिक बुराई है. नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समाप्त हो जाता है. जहरीले और नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचती है. मौके पर सतीश कुमार, सुमित कुमार, विवेक कुमार समेत काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

