23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों के झुंड ने चार घरों को किया क्षतिग्रस्त

प्रखंड की पोरैया पंचायत स्थित वासेजाम गांव में मंगलवार की रात हाथियों के झुंड ने चार घरों को क्षतिग्रस्त कर घर में अनाज चट कर गये, वहीं खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया. वन की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से झुंड खदेड़ा.

पोरैया पंचायत के वासेजाम गांव पहुंचे गजराज

डुमरी.

प्रखंड की पोरैया पंचायत स्थित वासेजाम गांव में मंगलवार की रात हाथियों के झुंड ने चार घरों को क्षतिग्रस्त कर घर में अनाज चट कर गये, वहीं खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया. वन की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से झुंड खदेड़ा. फिलहाल हाथियों का झुंड गांव से सटे पारसनाथ पहाड़ की तराई के जंगल में डेरा डाले हुए है. झुंड में लगभग दो दर्जन व्यस्क और चार बच्चा हाथी हैं. झुंड के गांव में आने से ग्रामीण भयभीत है. हाथियों का झुंड मंगलवार की करीब एक बजे रात वासेजाम गांव पहुंचा. ग्रामीण गहरी नींद में थे. झुंड के तोड़फोड़ और चिंघाड़ने की आवाज सुन ग्रामीणों की नींद खुली. वह किसी तरह घरों से निकल कर सुरक्षित स्थान की ओर भागे. इस दौरान झुंड ने टुकन महतो का पक्का मकान क्षतिग्रस्त कर घर में रखा दो क्विंटल चावल, 50 किलो आंटा, 50 किलो गेहूं खेत में लगा धान की की फसल बर्बाद कर दिया. नम्रता देवी पति उमाशंकर महतो के घर को क्षतिग्रस्त कर दो क्विंटल चावल, 50 किलो गेहूं, 50 किलो आंटा बर्बाद कर दिया, रुद्र महतो का घर क्षतिग्रस्त कर चावल, आटा, गेहूं चट कर गये और मक्का, हल्दी व मिर्च की फसल बर्बाद कर दिया, अंजू देवी पति प्रकाश महतो का घर क्षतिग्रस्त कर घर में रखा कई क्विंटल अनाज बर्बाद कर दिया. लुटेश्वर महतो के घर में रखा कई क्विंटल अनाज और खेत में लगा मकई की फसल बर्बाद कर दिया तथा मोहनी देवी पति दालो महतो के खेत में लगी धान, अरहर, मक्का, बाजरा की फसल को रौंद दिया.

रात में ही गांव पहुंची वन विभाग की टीम

ग्रामीणों की सूचना पर रात में ही प्रभारी वन पाल के नेतृत्व में वनक्षियों की एक टीम गांव पहुंचे. टीम में में शशि कुमार, सुरेश महतो, श्रीकांत व प्रियेश विश्वकर्मा शामिल थे. टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से झुंड को गांव के बाहर खदेड़ा. सूचना पर बुधवार की सुबह मुखिया राजकुमार महतो व पंस सदस्य प्रवीण महतो गांव पहुंचे और प्रभावितों से मिलकर क्षति का जायजा लिया. दोनों ने सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही तत्काल प्रशासन से कहकर अति प्रभावित दो ग्रामीणों को 50-50 किलो चावल मुहैया करवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें