ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को राणाटांड़ स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार धनबाद व जमशेदपुर से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग शनिवार की सुबह कार संख्या जेएच 10 एएच 3114 से पूजा करने देवघर जा रहे थे. इसी क्रम में केनारी स्थित पहाड़ी के पास घुमावदार मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलट गयी.
ये हुए घायल
दुर्घटना में कार सवार धनबाद व जमशेदपुर के ऋषभ राज सिंह (27 वर्ष), सुखप्रीत कौर( 24 वर्ष), कमलदीप कौर (25 वर्ष), दर्शन सिंह (60 वर्ष), परमजीत कौर (54 वर्ष) व रंजीत सिंह (30 वर्ष) घायल हो गये. घटना की सूचना पर ताराटांड़ पुलिस पहुंची और अग्रेतर कारवाई में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

