Advertisement
अगलगी में 50 हजार की संपत्ति राख
गांडेय : गांडेय प्रखंड के जामजोरी में शार्ट सर्किट से बुधवार की रात एक घर में आग लग गयी. भुक्तभोगी सनाउल्लाह अंसारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे अचानक आग लग गयी. हो हल्ला के बाद लोग जुटे और आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक घर में रखे चावल, लकडी व कपड़ा, बिचाली […]
गांडेय : गांडेय प्रखंड के जामजोरी में शार्ट सर्किट से बुधवार की रात एक घर में आग लग गयी. भुक्तभोगी सनाउल्लाह अंसारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे अचानक आग लग गयी. हो हल्ला के बाद लोग जुटे और आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक घर में रखे चावल, लकडी व कपड़ा, बिचाली समेत करीब 50 हजार की संपति राख हो गयी. घटना में तीन बकरियां भी जल गयी. सूचना पर गुरुवार को मुखिया नजरुल हक, जिप सदस्य प्रतिनिधि मो रिजवान पहुंचे और पीड़ित परिवार को सरकारी सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया.
विधायक ने ली पीड़ित की सुध : बगोदर. विधायक नागेंद्र महतो गुरुवार को बगोदर प्रखंड के अडवारा स्थित बरवाडीह पहुंचे और अगलगी से पीड़ित ललीता देवी को मदद का आश्वासन दिया. बुधवर को ललीता देवी के घर में आग लग गयी थी, जिसमें दो खपरैल मकान, अनाज समेत हजारों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी थी .
चार साल की बच्ची झुलसी
गिरिडीह. गर्म माड़ में गिरने से चार वर्षीय बच्ची बुरी तरह झुलस गयी है. बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बच्ची नेहा कुमारी देवरी थाना क्षेत्र के बाड़ाडीह के कारू रविदास की पुत्री है. बच्ची की मां ने बताया कि बुधवार की शाम को वह आंगन में खाना बना रही थी. इसी दौरान भात पसाकर वह अंदर चली गयी. आंगन में ही माड़ रखा हुआ था. नेहा और उसकी गोतनी के बच्चे आंगन में खेल रहे थे. खेलने के दौरान ही नेहा गर्म माड़ में जा गिरी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement