गिरिडीह. नगर थाना पुलिस ने कोलडीहा में छापेमारी कर लगभग 700 ग्राम गांजा बरामद किया है. गांजा के साथ एक पैकिंग मशीन भी बरामद की गयी. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. यह जानकारी मंगलवार को नगर थाना में प्रेस वार्ता कर डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने दी. बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहरी इलाके में चोरी-छिपे गांजा बेचा जा रहा है.
सूचना पर सोमवार की रात को नगर थाना के अवर निरीक्षक फैज रब्बानी को छापेमारी का निर्देश दिया गया. फैज रब्बानी ने पुलिस बल के साथ कोलडीहा में छापेमारी की. जहां से 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया. बताया कि पुलिस को देख कर दुकान में गांजा बेचनेवाला फरार हो गया. फरार व्यक्ति की तलाश की जा रही है. शहर में मादक पदार्थ बेचने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. जहां भी मादक पदार्थ को बेचे जाने की सूचना मिलेगी पुलिस कार्रवाई करेगी.
