सफाई के एवज में नगर पर्षद क्षेत्र में लाखों खर्च किये जाते हैं, लेकिन सही मॉनीटरिंग के अभाव में स्वच्छता अभियान गति नहीं पकड़ पा रहा है. बजबजाती नालियां और जगह-जगह कूड़े-कचरे का ढेर स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं.
गिरिडीह : नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत कई मुहल्लों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. बजबजाती नालियां, कूड़े-कचरे का ढेर लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. यूं तो नगर पर्षद की ओर हमेशा यह दावा किया जाता है कि शहरी क्षेत्र में सफाई अभियान जारी है. इसके बाद भी शहरी क्षेत्र के कई मुहल्लों में फैली गंदगी नप के तमाम दावों की पोल खोल देती है. बक्शीडीह रोड, कोलडीहा, बरवाडीह, विशनपुर, पचंबा, बरगंडा आदि इलाकों में नालियां बजबजा रही हैं. प्लास्टिक के कारण नालियां जाम हो गयी हैं. सड़ांध के बीच लोग सड़कों से गुजरने को विवश हैं.
नगर पर्षद के सामने स्थित बाइक स्टैंड में भी गंदगी पसरी हुई है. एक तो गंदगी की परेशानी दूसरी ओर व्यापक स्तर पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इससे बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गिरिडीह दौरे के क्रम में व्याप्त गंदगी को देखकर नप के पदाधिकारियों व पदधारकों को फटकार लगायी थी. इसके बाद भी जिस स्तर पर सफाई अभियान की जरूरत है वह धरातल पर नहीं दिख रहा है.
