12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बिरनी में लगा स्वास्थ्य मेला, 865 लोगों ने करायी जांच

Giridih News :स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को स्वास्थ्य मेला लगाया. उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ शेख मोहम्मद जफरुल्ला, प्रमुख रामू बैठा, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, विधायक प्रतिनिधि टुपलाल वर्मा, मुखिया दिलीप दास, डीआरसीएचओ अधिकारी डॉ आरपी दास, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साकिब जमाल व डॉ प्रवीण अग्रवाल ने किया.

मेले में पूरे प्रखंड से लोग इलाज कराने पहुंचे. स्टॉल लगाकर लोगों की जांच की गयी. 865 लोगों ने जांच करवायी. अतिथियों ने मेला में लगे स्टाल का निरीक्षण किया. प्रमुख रामू बैठा ने कहा कि बिरनी की आबादी करीब दो लाख की है ओर यह इकलौता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है. इसमें तीन चिकित्सक ही हैं. व्यवस्था व संसाधन की यहां घोर कमी है. सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा ने ङी संबोधित किया. कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिरिडीह-भरकट्टा मुख्य मार्ग पर है. इस मार्ग पर दुर्घटना में घायल यहां पहंचते हैं. इसलिए अस्पताल को सुविधा से लैश करने की जरूरत है.

केंद्र में उपलब्ध हैं टीबी, कुष्ठ, फायलेरिया की दवा

सिविल सर्जन व डीआरसीएचओ ने कहा कि टीबी, कुष्ठ, फायलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों के लिए केंद्र में इलाज की सुविधा उपलब्ध है. लोग यहां जांच करा दवा ले सकते हैं. दवा का नियमित सेवन करने से निश्चित रूप से मरीजों को लाभ मिलेगा. नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साकिब जमाल कर रहे थे. मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष एतवारी वर्मा, उपाध्यक्ष प्रमोद राय, डॉ प्रभु कुमार पांडेय, डॉ कैसर अंसारी, डॉ मजहविन फरहीन, बीइइओ अशोक कुमार, जयशंकर प्रसाद, विजय कुमार, पंकज सिंह, बासुदेव वर्मा, निरंजन राय, सुरेंद्र कुमार यादव, दामोदर वर्मा, सागर कुमार, राजेंद्र पासवान, जयशंकर प्रसाद, दामोदर वर्मा आदि मौजूद थे.

स्वास्थ्य मेला की तैयारियों में जुटा विभाग

10 जनवरी को सीएचसी गांडेय में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जायेगा. उक्त जानकारी गुरुवार को बीपीएम मोहन प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा कि मेले में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं, जांच-उपचार व परामर्श देने की व्यवस्था होगी. कहा कि शिविर को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में भी लोगों को जागरूक किया गया. उन्होंने क्षेत्र के मरीजों से इस स्वास्थ्य मेला में पहुंचकर इससे फायदा लेने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel