18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: 70 दंडाधिकारी, 300 पुलिस बल व रेफ के जवान तैनात

Giridih News: प्रशासन ने सभी संवेदनशील मोहल्लों को चिन्हित कर लिया है. इन इलाकों में सुरक्षा बल लगातार गश्त करेंगे. पर्व के दौरान जगह-जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे ताकि किसी भी विवाद की स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया जा सके.

गिरिडीह के सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विष्पुते ने बताया कि पर्व के मद्देनजर गिरिडीह अनुमंडल क्षेत्र में करीब 70 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है, जबकि 300 से अधिक पुलिस बल सड़कों पर मुस्तैद रहेंगे. इसके साथ ही इस बार रैपिड एक्शन फोर्स की भी एक टीम विशेष निगरानी में तैनात रहेगी. प्रशासन ने सभी संवेदनशील मोहल्लों को चिन्हित कर लिया है. इन इलाकों में सुरक्षा बल लगातार गश्त करेंगे. पर्व के दौरान जगह-जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे ताकि किसी भी विवाद की स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया जा सके. एसडीएम श्री विष्पुते ने कहा कि डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि पर्व को आपसी भाईचारे और शांति के माहौल में मनाएं. भीड़ नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने विशेष रणनीति बनाई है जहां भीड़ भाड़ होगी वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. फायर ब्रिगेड की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, वहीं एंबुलेंस भी पर्व के दौरान प्रमुख मार्गों पर मौजूद रहेगी.

ट्रैफिक नियम में भी किया गया बदलाओ

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सुबह 6 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस रूट डायवर्जन लागू करेगी, ताकि जुलूस निकालने और आम लोगों की आवाजाही में दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साइबर सेल और पुलिस की विशेष टीम फेसबुक, व्हाट्सएप व अन्य प्लेटफॉर्म पर लगातार नजर रखेगी. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और सत्यापन के लिए सीधे पुलिस या प्रशासन से संपर्क करें. एसडीएम श्री विष्पुते ने लोगों से अपील की है कि वे पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और सहयोगी बनकर प्रशासन की मदद करें.

ईद-ए-मिलादुन्नबी को ले निकाला गया फ्लैग मार्च

गावां थाना क्षेत्र स्थित माल्डा, पिहरा, गड़गी, गदर, खरसान, मंझने आदि स्थानों पर ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शांति व सुव्यवस्था को ले प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों ने त्योहार के अवसर पर शांतिपूर्ण व भाईचारे के माहौल में जुलूस निकालने की अपील की. फ्लैग मार्च में बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह समेत पुलिस के जवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel