11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस्थापित महाविद्यालय में बनेगा स्टेडियम

विवि अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल टूर्नामेंट उद्घाटन में पहुंचे खेल मंत्री अमर बाउरी, कहा कैबिनेट में आयेगी खेल नीति बालीडीह : विस्थापित महाविद्यालय में स्टेडियम तथा बोनस में डे बॉडिंग वॉलीबॉल की व्यवस्था की जायेगी ताकि आसपास क्षेत्र के ग्रामीण खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार कर ऊंचाइयों को छू सके क्योंकि गांव में ही सबसे ज्यादा […]

विवि अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल टूर्नामेंट उद्घाटन में पहुंचे खेल मंत्री अमर बाउरी, कहा
कैबिनेट में आयेगी खेल नीति
बालीडीह : विस्थापित महाविद्यालय में स्टेडियम तथा बोनस में डे बॉडिंग वॉलीबॉल की व्यवस्था की जायेगी ताकि आसपास क्षेत्र के ग्रामीण खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार कर ऊंचाइयों को छू सके क्योंकि गांव में ही सबसे ज्यादा प्रतिभा है. व्यवस्था के अभाव में ग्रामीण खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखार नहीं पाते.
चंदनकियारी में फुटबॉल स्टेडियम बनाया जायेगा. यह एलान प्रदेश के खेलकूद, राजस्व, भूमि, युवा, निबंधन व पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने किया. विस्थापित महाविद्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय 24वें विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि
बेहतर व झारखंड प्रयासरत : उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद से ही झारखंड के लिए बेहतर व झारखंड को बेहतर बनाने की दिशा में सक्रिय है. इसी के तहत स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी गयी है.
कहा कि कैबिनेट में खेल नीति आ रही है. मौके पर प्रदेश के पूर्व मंत्री समरेश सिंह, कॉलेज संस्थापक सदस्य ठाकुर सरयू प्रसाद सिंह, विस्थापित कालेज के प्राचार्य डा सत्यजीत कुमार सिंह, सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा, चास कॉलेज के प्राचार्य प्रो पीएल वर्णवाल, आरवीएस के प्राचार्य डा पीएन सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स के संजय वैद्य, एसबीआइ के रीजनल मैनेजर आशुतोष कुमार, कॉलेज के प्रोग्राम ऑफिसर डीके मंडल, प्रोफेसर अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रो जेएल सिंह, जग नारयण राम, विजय कुमार सिंह, प्रीति सहित विभिन्न कॉलेज के प्रोफेसर, खिलाड़ी तथा ग्रामीण उपस्थित थे.
मंत्री ने किया पौधरोपण : इससे पूर्व 24वें विवि अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मंत्री अमर बाउरी तथा पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने किया. इस दौरान मंत्री के साथ कॉलेज के संस्थापक पूर्व मंत्री समरेश सिंह तथा संस्थापक सदस्य ठाकुर सरयू प्रसाद सिंह को भी सम्मानित किया गया.
महाविद्यालय प्रांगण में मंत्री ने एनएसएसद्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के तहत पौधा भी लगाया. मंच का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष जग नारायण राम ने किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel