डुमरी थाना क्षेत्र के घुटवाली में घटी घटना
Advertisement
पांच बाइक टकरायी, छह युवक घायल
डुमरी थाना क्षेत्र के घुटवाली में घटी घटना डुमरी.डुमरी थाना क्षेत्र के घुटवाली में शनिवार को डुमरी-बेरमो रोड पर पांच बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गयी. इसमें छह युवक घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल चार युवकों को डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया.झारखंड कॉलेज डुमरी […]
डुमरी.डुमरी थाना क्षेत्र के घुटवाली में शनिवार को डुमरी-बेरमो रोड पर पांच बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गयी. इसमें छह युवक घायल हो गये.
गंभीर रूप से घायल चार युवकों को डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया.झारखंड कॉलेज डुमरी में झंडोतोलन के बाद बाइक पर सवार युवकों की टोली डुमरी की ओर आ रही थी.इसी दौरान घुटवाली में पांच बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गयी.
एक बाइक पर सवार रांगामाटी निवासी अमर सोनी,दूसरी बाइक पर सवार बड़कीटांड़ निवासी हाशिम अंसारी, इरफान अंसारी व ताहिर अंसारी तथा तीसरे बाईक पर सवार रोशनाटुंडा निवासी विकास कुमार व मनोज कुमार घायल हो गये. दो अन्य बाइक पर सवार तीन अन्य युवकों को मामूली चोट आयी. इस हादसे के बाद स्थानीय लागों ने घायल युवकों को डुमरी रेफरल अस्पताल में भरती कराया. गंभीर रूप से घायल इरफान अंसारी, हाशिम अंसारी, ताहिर अंसारी व अमर सोनी धनबाद रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement