गिरिडीह : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह, 2015 का आयोजन 26 जुलाई को होगा. गिरिडीह नगर भवन में आयोजित समारोह का उद्घाटन गिरिडीह के उपायुक्त उमाशंकर सिंह और एसपी कुलदीप द्विवेदी करेंगे.
जिले के उन छात्र-छात्राओं को समारोह में सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने सीबीएसइ, आइसीएसइ और जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं बारहवीं की परीक्षा में अपने-अपने स्कूल में बेहतर प्रदर्शन किया है.
मैट्रिक की परीक्षा में 10 सीजीपीए लाने वाले सभी छात्रों के साथ-साथ इंजीनियरिंग, मेडिकल और यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुए छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम के प्रायोजक भारतीय स्टेट बैंक, जीएलए यूनिवर्सिटी, आदिया इंजीनियरिंग, मोंगिया स्टील, जीडी बगेड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, खंडोली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एक्सलेंस स्टडी सर्किल, सुभाष पब्लिक स्कूल, होटल अशोका इंटरनेशनल और टाइकून ट्रेकर है.
