Advertisement
उसरी वाटर फॉल में डूबा प्रशिक्षु ऑपरेटर
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के गंगापुर स्थित उसरी वाटर फॉल में शनिवार की दोपहर आंध्र प्रदेश निवासी बाडुगु राजीव (20) डूब गया. वह मोहनपुर स्थित अतिवीर फैक्टरी में प्रशिक्षु ऑपरेटर है. शनिवार को फैक्टरी में ईद की छुट्टी थी. वह अपने सहकर्मी प्रिसली, रामचंद्रम, बी नागेश्वर, सतीश समेत नौ लोगों के साथ दोपहर वाटर […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के गंगापुर स्थित उसरी वाटर फॉल में शनिवार की दोपहर आंध्र प्रदेश निवासी बाडुगु राजीव (20) डूब गया. वह मोहनपुर स्थित अतिवीर फैक्टरी में प्रशिक्षु ऑपरेटर है.
शनिवार को फैक्टरी में ईद की छुट्टी थी. वह अपने सहकर्मी प्रिसली, रामचंद्रम, बी नागेश्वर, सतीश समेत नौ लोगों के साथ दोपहर वाटर फॉल नहाने के लिये गया था. सहकर्मी बी नागेश्वर ने बताया कि सभी नहा रहे थे और कुछ दोस्त पानी में तैर रहे थे. राजीव भी तैरते-तैरते आगे चला गया. आगे जाने के बाद पानी का बहाव तेज हो गया. इसी दौरान वह टच मी, टच मी कर चिल्लाने लगा. नागेश्वर का कहना है कि वह अपने मित्रों के साथ राजीव की ओर गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
खंडोली से बुलाये गये गोताखोर
गिरिडीह. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस महकमा हरकत में आ गया. डीएसपी शंभु कुमार सिंह, बीडीओ अशोक कुमार, थाना प्रभारी अजय कुमार साहू व महतोडीह पिकेट से एएसआइ आरएन मुंडा पहुंचे. पूछताछ व घटनास्थल की जानकारी लेने के बाद पदाधिकारियों ने खंडोली से गोताखोरो को बुलाया.
दोपहर दो बजे गोताखोर पहुंचे और शाम 6 बजे तक राजीव को खोजा गया, पर कुछ पता नहीं चला. डीएसपी श्री सिंह ने ताराटांड़ थाना प्रभारी को उसरी नदी के किनारे व जहां पर बराकर से उसरी नदी मिलती है वहां पर भी खोजबीन का निर्देश दिया. फैक्टरी प्रबंधन ने भी खोजने में प्रशासन की मदद की.
20 को ज्वाइन की थी कंपनी : राजीव ने विशाखापत्तनम के सरकारी पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा के बाद गिरिडीह के अतिवीर फैक्टरी के चाइना प्लांट में बतौर प्रशिक्षु ऑपरेटर ज्वाइन किया था. प्रबंधन की ओर से मनोज पांडेय ने बताया कि राजीव अभी कंपनी में ट्रेनिंग ले रहा था. 20 जून को ही उसने कंपनी ज्वाइन की थी.
युवक को खोजा जा रहा है: डीएसपी
डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि अतिवीर फैक्ट्री के कर्मी राजीव के डूबने की सूचना पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है. अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है. वैसे पुलिस अभी भी युवक को खोजने में जुटी हुई है. नदी के किनारे भी चौकीदार के साथ जवानों को भेजा गया है. राजीव विशाखापत्तनम निवासी बी श्रीवास्तव राव का पुत्र है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement