Advertisement
घटिया एमडीएम देख किया हंगामा
गावां : प्रखंड स्थित उप्रावि सेरुआ में बने मध्याह्न् भोजन को देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सोमवार को विद्यालय में सब्जी-भात बनवाया गया था. ग्रामीणों का कहना था कि तय मेनू के अनुसार सोमवार को बच्चों को अंडा दिया जाना था, लेकिन बच्चों को सब्जी-भात दिया गया. आरोप लगाया कि सब्जी भी काफी घटिया […]
गावां : प्रखंड स्थित उप्रावि सेरुआ में बने मध्याह्न् भोजन को देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सोमवार को विद्यालय में सब्जी-भात बनवाया गया था. ग्रामीणों का कहना था कि तय मेनू के अनुसार सोमवार को बच्चों को अंडा दिया जाना था, लेकिन बच्चों को सब्जी-भात दिया गया. आरोप लगाया कि सब्जी भी काफी घटिया थी.
उसमें मसाला आदि का कोई अता-पता नहीं था. ग्रामीणों का कहना है कि जबसे मध्याह्न् भोजन में अंडा का प्रावधान किया गया है, तब से इस विद्यालय में मात्र एक बार ही अंडा दिया गया है. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने सब्जी को जमीन पर गिरा दिया.
ग्रामीण उमेश रविदास, दिनेश मुसहर, कारु रविदास, किशुन रविदास, सुधीर कुमार, अमित मुसहर आदि का कहना था कि विद्यालय में मेनू के अनुसार कभी भोजन नहीं जाता है. मध्याह्न् भोजन के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रीतम मुसहर ने बताया कि सचिव हम लोगों को कोई जानकारी नहीं देते हैं. इधर विद्यालय के सचिव अजरुन रविदास ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की संख्या अधिक है, लेकिन बच्चों के अनुपात में विभाग द्वारा सामग्री व राशि उपलब्ध नहीं करवायी जा रही है. बीइइओ छक्कू लाल मुमरू ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. मध्याह्न् भोजन में कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.
आंदोलन. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह माले का प्रतिवाद मार्च, जिले का चक्का जाम करने की दी चेतावनी
भाजपा शासन में गरीबों पर हमला : माले
बेंगाबाद : भाकपा माले ने बेंगाबाद मुख्य बाजार में सोमवार को प्रतिवाद मार्च निकाल कर माले नेता अरुण पांडेय के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व कर रहे जिप सदस्य राजेश यादव ने कहा कि अरुण पांडेय की हत्या भाजपा के शासन में गरीबों पर हमला है. इस दौरान माले नेता-कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय व बेंगाबाद बाजार का भ्रमण भी किया. प्रतिवाद मार्च में प्रखंड सचिव राजेंद्र मंडल, राजू मंडल, रामलाल मंडल, अजय कुमार दास, भागीरथ यादव, शंभु ठाकुर, महताब अली मिर्जा, सुखदेव गोस्वामी, महेंद्र साव, राजेश मंडल,गंगाधर यादव, पिंकू यादव, जागेश्वर महतो, मुन्ना यादव, सुदामा साव समेत कई शामिल थे.
हत्या को बताया राजनीतिक षड्यंत्र
बिरनी : बिरनी में माले कार्यकर्ताओं ने सोमवार की शाम को प्रतिवाद मार्च निकाल कर सरकार व पुलिस प्रशासन का विरोध जताया. प्रतिवाद मार्च पार्टी कार्यालय से होते हुए सिमराढाब, पलौजिया होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. कहा कि अरुण पांडेय की हत्या राजनीति षड्यंत्र है.
अविलंब हत्यारों को पकड़ा नहीं गया तो पूरे जिले का चक्का जाम कर दिया जायेगा. प्रतिवाद मार्च में प्रमुख सीता राम सिंह, रामू बैठा, संतोष कुमार, मुमताज अंसारी, राम सहाय यादव, इकबाल अंसारी, विजय राय, मुंशी विश्वकर्मा, गोपाल पंडित, राम विलास पासवान, अशरेश तुरी, इम्तियाज अंसारी, शंकर पासवान, समेत कई लोग उपस्थित थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement