10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने बालक को कुचला

तिरला मोड़ के पास लोगों ने जीटी रोड जाम किया बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड तिरला मोड़ के समीप रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. मृत बच्चे की पहचान अर्जुन मिर्धा (12 वर्ष) पिता जीवलाल तुरी ग्राम […]

तिरला मोड़ के पास लोगों ने जीटी रोड जाम किया
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड तिरला मोड़ के समीप रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. मृत बच्चे की पहचान अर्जुन मिर्धा (12 वर्ष) पिता जीवलाल तुरी ग्राम हेसला के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि सुबह करीब सात बजे जीटी रोड तिरला मोड़ के समीप से अपने भाई से मिल कर अर्जुन मिर्धा साइकिल से अपने घर हेसला लौट रहा था़ तभी एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया़ घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी़ वहीं चालक ट्रक लेकर भाग गया.
घटना के बाद मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने तीन घंटे तक जीटी रोड को जम कर दिया. बाद में प्रखंड के अधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के रूप में दस हजार रुपये दिये.
अधिकारियों के समझाने पर लोग सड़क से हटे और वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. बगोदर पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है़ सड़क जाम करने में जिप सदस्य जितेंद्र सिंह, भाजपा नेता दुर्गा मेहता, रामेश्वर यादव, बालेश्वर यादव, अजय श्रीवास्तव, मुस्ताक अंसारी व अन्य ग्रामीण शामिल थ़े
हादसे में बाल-बाल बचे बीएसएफ के दो जवान
इसरी बाजार. डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरी में रविवार को सड़क हादसे में बीएसएफ के दो जवान व उनके परिवार के तीन अन्य सदस्य बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि बीएसएफ जवान विपिन शर्माव अनीश शर्मा अपने परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ सेंट्रो कार (पीबी 02सीजी 3877) से दिल्ली से कोलकाता जा रहे थे.
डुमरी-इसरी बाइपास सड़क पर डुमरी में पीछे से आ रहे एक ट्रक (जेएच 10एटी 4186) ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि कार में सवार लोगों को चोट नहीं आई है. घटना की जानकारी मिलने पर डुमरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.
बेंगाबाद : बेंगाबाद प्रखंड के पहाड़पुर जंगल स्थित कच्ची सड़क पर दो मोटर साइकिल में टक्कर हो गयी. घटना में बाइक दो सवार घायल हो गये हैं.
जमुआ थाना क्षेत्र के बघैडीह निवासी कारू गोस्वामी और रुक्मिणी कुमारी बेंगाबाद की ओर आ रहे थ. तभी विपरीत दिशा से बाइक सवार ने टक्कर मार दी. घटना में रुक्मिणी और कारू घायल हो गये गये. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बेंगाबाद के क्लिनिक में भरती कराया गया है. घटना की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें