Advertisement
जमुआ से धनवार को नहींे दी जायेगी बिजली : विधायक
जमुआ : जमुआ विधायक सह सत्तारूढ़ के सचेतक केदार हाजरा ने जमुआ में पत्रकारों से कहा की राजधनवार प्रखंड को जमुआ पावर सब स्टेशन भाटडीह से एक भी वोल्ट बिजली नहीं जाने दी जायेगी, क्योंकि जमुआ को शुरू से ही विद्युत विभाग द्वारा बहुत कम बिजली दी जा रही है. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग […]
जमुआ : जमुआ विधायक सह सत्तारूढ़ के सचेतक केदार हाजरा ने जमुआ में पत्रकारों से कहा की राजधनवार प्रखंड को जमुआ पावर सब स्टेशन भाटडीह से एक भी वोल्ट बिजली नहीं जाने दी जायेगी, क्योंकि जमुआ को शुरू से ही विद्युत विभाग द्वारा बहुत कम बिजली दी जा रही है.
उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग एक नेता को खुश करने के लिए जमुआ से पांच एमवीए की बिजली धनवार देने की घोषणा की है. इस घोषणा से वह चुप बैठने वाले नहीं हैं. इस बाबत विद्युत विभाग के एसी से भी वार्ता की गयी है. श्री हाजरा ने बताया कि एसी ने आश्वासन दिया है कि जमुआ पावर सब स्टेशन से बिजली कहीं नहीं जायेगी.
विधायक ने कहा कि जमुआ को दो माह में 35 एमवीए की बिजली लाइन की सुविधा दी जाएगी. श्री हाजरा ने कहा की विपक्ष सिर्फ गलत हवा देने का काम करता है. झारखंड में लोकप्रिय सरकार के काम को देखकर विरोधियों की नींद उड़ चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement