Advertisement
अफसरों के नहीं पहुंचने पर आक्रोश
तिसरी : पंचायत समिति सदस्यों की बैठक गुरुवार को तिसरी प्रखंड मुख्यालय के कृषि भवन में हुई. अध्यक्षता उप प्रमुख कुमार पुरुषोत्तम ने की. बीडीओ मो क्यूम अंसारी व विधायक प्रतिनिधि जयनारायण यादव भी उपस्थित थे. बैठक में कई विभागों के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जतायी. बीडीओ से मांग की […]
तिसरी : पंचायत समिति सदस्यों की बैठक गुरुवार को तिसरी प्रखंड मुख्यालय के कृषि भवन में हुई. अध्यक्षता उप प्रमुख कुमार पुरुषोत्तम ने की. बीडीओ मो क्यूम अंसारी व विधायक प्रतिनिधि जयनारायण यादव भी उपस्थित थे. बैठक में कई विभागों के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जतायी.
बीडीओ से मांग की गयी किअनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाये. प्रस्ताव पारित कर बीडीओ ने कहा कि पीएचइडी, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पथ निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग, आरइओ व जनवितरण प्रणाली के अधिकारियों ने बैठक में नहीं पहुंच कर विभागीय आदेश की अवहेलना की है.
इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. कहा कि पीएचइडी से कई बार सूची मांगी गयी है कि एसआर के तहत तिसरी प्रखंड में कितने स्थानों पर चापाकल की बोरिंग की गयी है, लेकिन पीएचइडी के अधिकारियों ने अभी तक लिखित जवाब नहीं दिया और न ही सूची उपलब्ध करायी है. इसकी जांच के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा जायेगा और आज की बैठक में विशेष रूप से प्रोसिडिंग में शामिल किया जायेगा. विधायक प्रतिनिधि जयनारायण यादव ने कहा कि तिसरी स्वास्थ्य विभाग में कोई सुविधा नहीं है. एंबुलेंस रहने के बाद भी इसका लाभ घायल व्यक्तियों को नहीं मिल रहा है.
पिछले रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को लाने के लिए एंबुलेंस नहीं दिया गया और थाना की गाड़ी से घायलों को अस्पताल लाया गया, लेकिन बेहतर इलाज के नाम पर तुरंत रेफर कर दिया गया. इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने तिसरी पीएचसी में अनुभवी चिकित्सक को पदस्थापित करने की मांग की.
दाखिल-खारिज, बिजली व अन्य मुद्दों पर चर्चा: विधायक प्रतिनिधि ने पीएचइडी, दाखिल-खारिज, बिजली, आंगनबाड़ी पर विशेष रूप से चर्चा की और कहा कि इस माह के अंत तक अधिकारी अपने कार्यशैली में सुधार लायें. मजदूर दिवस के अवसर पर माले प्रखंड कार्यालय के समक्ष आंदोलन चलाने को विवश होगा.
अंकुश लगाया जायेगा: बीडीओ बीडीओ ने कहा कि अधिकारियों की कार्यशैली पर अंकुश लगाया जायेगा और गलत करने वालों पर कार्रवाई के लिए आला अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा.
ये थे मौजूद: बैठक में पंसस वकील राय, पांडू किस्कू, बीसीओ संजय कुमार भगत, जेई अशोक भार्गव, हिमांशु सिंह, मो रईस अख्तर, महिला पर्यवेक्षिका रजनी पाठक, रामकुमार राउत, कल्याण पदाधिकारी एसके पोद्दार, पिंटू वर्णवाल, मो सनाउल्लाह, बैकुंठ साह, थाना प्रभारी विनोद उरांव समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement