30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में 35 लोगों ने किया रक्तदान

गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर बिरनी बीडीओ व सीओ ने बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया.

बिरनी. गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर बिरनी बीडीओ व सीओ ने बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया. शिविर में बीडीओ सुनील वर्मा, सीओ सारांश जैन, प्रखंड अंचल कर्मियों, समाजसेवियों समेत 35 लोगों ने रक्तदान किया. बीडीओ ने कहा कि खून की कमी के कारण उपायुक्त ने रक्तदान शिविर लगाने और रक्त संग्रह कर ब्लड बैंक में उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया था. कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा धर्म व उपकार है. रक्तदान कर हम किसी का जीवन बचा सकते हैं. इससे शरीर पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ता है. इससे आप घबरायें नहीं. रक्तदान कर आराम से काम कर सकते हैं. ब्लड बैंक गिरिडीह के प्रभारी डॉ सोहेल अख्तर व टेक्नीशियन ने रक्त संग्रह किया गया. प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मी कुंदन गुप्ता, ब्रह्मदेव यादव, सिकंदर शर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, समाजसेवी एतवारी वर्मा, माले नेता धानेश्वर साव आदि ने भी रक्तदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें