गिरिडीह. मंत्रिमंडल विस्तार करने में राज्य सरकार लेटलतीफी कर रही है. इससे स्पष्ट है कि मंत्रिमंडल विस्तार में अंदर ही अंदर कुछ-न-कुछ खिचड़ी पक रही है. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने शनिवार को जिला कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि के अंदर मंत्रिमंडल विस्तार नहीं करने के बाबत जल्द ही कांग्रेस का एक शिष्टमंडल राज्यपाल से मिल कर उनके समक्ष तमाम पहलुओं को रखेगा. एक सवाल के जवाब में श्री भगत ने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर कॉमन एजेंडा के तहत कांग्रेस, झामुमो व झाविमो मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने के प्रयास में हैं. इसके लिए वार्ता का दौर जारी है. विपक्ष में नेतृत्व कौन करेगा इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सवाल यह नहीं है कि नेतृत्व कौन करेगा बल्कि हम सभी जनसमस्याओं का समाधान मिलजुल करना चाहते हैं. बिना स्थानीयता को परिभाषित किये सरकार नियुक्ति कर रही है, जो कि उचित नहीं है. भूमि अधिग्रहण अधिनियम में संशोधन गलत है. पूर्व ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह के खिलाफ निगरानी की जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर तरह की जांच के लिए तैयार है. जांच से ही दूध का दूध व पानी का पानी हो जायेगा. संगठन को धारदार बनाने के उद्देश्य से ही प्रमंडलीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है. वार्ता के क्रम में पूर्व विधायक डॉ. सरफराज अहमद, जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, सतीश केडिया, अजय सिन्हा, अशोक विश्वकर्मा, बलराम यादव आदि उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
बिना स्थानीयता को परिभाषित किये नियुक्ति उचित नहीं : सुखदेव
गिरिडीह. मंत्रिमंडल विस्तार करने में राज्य सरकार लेटलतीफी कर रही है. इससे स्पष्ट है कि मंत्रिमंडल विस्तार में अंदर ही अंदर कुछ-न-कुछ खिचड़ी पक रही है. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने शनिवार को जिला कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि के अंदर मंत्रिमंडल […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
