10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेल अदालत का आयोजन, दी गयी कई कानूनी जानकारियां

चित्र परिचय : 27 – बंदियों को जानकारी देते प्राधिकार के सचिव, 28 – उपस्थित बंदी गिरिडीह. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मंडल कारा में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कमल कुमार श्रीवास्तव ने कैदियों को प्रदत्त […]

चित्र परिचय : 27 – बंदियों को जानकारी देते प्राधिकार के सचिव, 28 – उपस्थित बंदी गिरिडीह. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मंडल कारा में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कमल कुमार श्रीवास्तव ने कैदियों को प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों, नि:शुल्क विधिक सहायता, प्ली बार्गेनिंग तथा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बंदियों के वादों का त्वरित निष्पादन की जानकारी दी गयी. दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राजेश सिन्हा व अधिवक्ता रामरतन शर्मा ने भी कैदियों को कानूनी जानकारी दी. मौके पर जेल अधीक्षक पारितोष कुमार ठाकुर, जेलर एससी ठाकुर, पीएलवी दिलीप कुमार व संजय लाल समेत मंडल कारा व व्यवहार न्यायालय के कई कर्मी भी मौजूद थे. इधर सदर प्रखंड के हरसिंहरायडीह पंचायत भवन में भी कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. प्राधिकार के सचिव कमल कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को मनरेगा, सरकारी योजना, महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा, महिला संरक्षण, बाल संरक्षण व मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी. न्यायिक दंडाधिकारी राजेश सिन्हा, अधिवक्ता रामरतन शर्मा व मुखिया प्रमीला देवी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर पंचायत सेवक कामेश्वर तिवारी, रोजगार सेवक विशाल केसरी, वार्ड सदस्य धनेश्वरी देवी, गुडि़या देवी, मोहन वर्मा, रामचंद्र दास, जयदेव दास, प्रदीप यादव, भरत शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel