13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अति आत्मविश्वास बना हार का कारण : मरांडी

गावां : चुनाव में हारने का कोई एक कारण नहीं होता. इसके कई कारण हैं मगर यह कहना पड़े कि अगर कोई एक कारण क्या था, तो सीधा-सीधा यह समझ लें कि कार्यकर्ताओं व नेताओं का अत्यधिक आत्मविश्वास ही हार का कारण बना. उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कही. वे […]

गावां : चुनाव में हारने का कोई एक कारण नहीं होता. इसके कई कारण हैं मगर यह कहना पड़े कि अगर कोई एक कारण क्या था, तो सीधा-सीधा यह समझ लें कि कार्यकर्ताओं व नेताओं का अत्यधिक आत्मविश्वास ही हार का कारण बना.
उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कही. वे गावां पार्टी कार्यालय में हार की समीक्षात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं को रविवार को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति लगातार जीतता है तो वह कभी भी हारने के बारे में सोचता भी नहीं है. यही कारण हुआ कि हम चुनाव हार गये. परंतु इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है.
भाजपा को बहुमत नहीं : जिस प्रकार बीजेपी व झामुमो वाले साजिश रचकर झाविमो को मिटाने के लिए विधायकों को तोड़कर इधर-उधर करते रहे, उससे एक पल के लिए लगने लगा था कि सचमुच में झाविमो का क्या होगा.
परंतु झारखंड की जनता ने फिर से हमें आठ सीट पर विजय दिलवाते हुए कुल वोटिंग का 10 प्रतिशत मत दिया. मोदी लहर के नाम पर बीजेपी वालों ने कहा कि बहुमत आ गया, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. बीजेपी तो 2000 के चुनाव में 33 सीट 2005 में 35 सीट लायी थी तो इस बार मामूली बढ़त लायी.
उन्होंने कहा कि आज भी बीजेपी गंठबंधन को मिले 35 प्रतिशत वोट और झामुमो को मिले 20 प्रतिशत वोट को अलग कर दिया जाये तो भी 45 प्रतिशत झारखंड की जनता ने विपक्ष में मतदान किया है. बैठक को नुनूलाल मरांडी, प्रो छोटू साव ने भी संबोधित किया. बैठक में कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
जन्मदिन पर बंटीं मिठाइयां
झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के जन्म दिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी. झाविमो नेता सुरेश मंडल ने सभी कार्यकताओं को इस मौके पर मिठाइयां खिलायी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम यादव, वहाब खान, अरविंद गुप्ता, बबलू शाहा, नवनीत सिंह, मुन्ना सिंह, राजेंद्र चौधरी, ललित पांडेय, चुन्नू सिंह, आनंद प्रसाद, शैलेंद्र सिंह, शेखर पासवान,गोपाल साव, सुरेंद्र सिंह, अनिरूपा देवी, मनोज सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
झाविमो ने मनाया बाबूलाल का जन्म दिन
राजधनवार. झाविमो कार्यालय धनवार में रविवार को पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी का 58वां जन्म दिन मनाया गया. प्रखंड अध्यक्ष पवन साव तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने सुप्रीमो का जन्म दिन मनाया. लोगों ने उनकी दीर्घायु की कामना की. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान ईश्वर से उनके स्वस्थ जीवन की कामना की. कार्यक्रम में उप प्रमुख सुनीता गुप्ता, बी कुमार, युसुफ आजाद, अर्जुन राय, लखन राम, युगल राम, अमित राम, राजेंद्र अग्रवाल, सुधीर लहेरी आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें