...तो 22 से मुखिया देंगे बेमियादी धरना
बीआरजीएफ को ले असंतोष से डीसी को कराया वाकिफ गिरिडीह. जमुआ प्रखंड के करिहारी के मुखिया मनोज कुमार यादव, चुंगलो के दिनेश मंडल, नावाडीह की गीता देवी, पिंडरसोत की अनीता देवी आदि ने बुधवार को डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बीआरजीएफ 2015-16 की वार्षिक योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ग्राम सभा के बहिष्कार की […]
बीआरजीएफ को ले असंतोष से डीसी को कराया वाकिफ गिरिडीह. जमुआ प्रखंड के करिहारी के मुखिया मनोज कुमार यादव, चुंगलो के दिनेश मंडल, नावाडीह की गीता देवी, पिंडरसोत की अनीता देवी आदि ने बुधवार को डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बीआरजीएफ 2015-16 की वार्षिक योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ग्राम सभा के बहिष्कार की सूचना दी है. कहा : पिछले तीन वित्तीय वर्षों में पंचायत द्वारा बीआरजीएफ की वार्षिक कार्य योजना ग्राम सभा द्वारा तैयार कर चयनित योजनाओं की सूची प्रखंड कार्यालय को दी गयी थी. इसी आलोक में सभी पंचायतों का बैंक खाता भी खुलवाया गया. परंतु वर्ष 2012-13, 2013-14 व 2014-15 में बीआरजीएफ की राशि पंचायतों को उपलब्ध नहीं करायी गयी. इस परिस्थिति में पंचायत प्रतिनिधियों को जनता के बीच जाने से कोपभाजन बनना पड़ा. पंचायत प्रतिनिधियों को बीआरजीएफ से अब तक वंचित रखा गया है. उन्होंने 15 दिनों में बीआरजीएफ की राशि पहले पंचायत के खाते में भेजने और इसके बाद ग्राम सभा का आयोजन संबंधी आदेश पत्र देने की मांग की. कहा : 15 दिनों के अंदर अगर पंचायत के खाते में राशि उपलब्ध नहीं करायी जाती है तो विवश होकर 22 जनवरी को जमुआ प्रखंड मुख्यालय व 23 जनवरी को जिला मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










