बाल संरक्षण विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू चित्र परिचय : 5- कार्यशाला को संबोधित डीएसपी शंभु सिंह, 6- उपस्थित प्रतिभागी गिरिडीह. बाल संरक्षण पर केंद्रित दो दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला शुक्रवार से होटल मानसरोवर में शुरू हुआ. डीएसपी शंभु सिंह ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. कहा कि हिंसा का मतलब सिर्फ मारपीट तक सीमित नहीं है, बल्कि इच्छा के विरुद्ध किया गया कोई भी कार्य हिंसा है. अगर बच्चों को खेलने से मना किया जाये तो वह भी एक प्रकार की हिंसा है. ऐसी कार्यशाला का आयोजन जरूरी पहल है. किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत होने पर पुलिस का दरवाजा 24 घंटे खुला है. नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश यादव ने बच्चों के अधिकार की लड़ाई में साथ होने की बात कही. जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ ने कहा कि हिंसा को रोकने के लिए शिक्षण-प्रशिक्षण व आत्मविश्वास की जरूरत है. जब तक हमें अपने अधिकार व कानून की जानकारी नहीं होगी तब तक हिंसा पर काबू नहीं पाया जा सकता. कहा कि संस्था के प्रयास व यूनिसेफ के सहयोग पांच सौ किशोरियां आज जुड़ो कराटे सीख रही हैं. यूनिसेफ के नसरिन ने कहा कि प्रशिक्षण से हिंसा को रोकने से संबंधित समझदारी अधिक विकसित होती है. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रेणु वर्मा ने कानून की कई महत्वपूर्ण जानकारी से लोगों को अवगत कराया. मौके पर अहमद अली, सुनीता, मथुरा आदि ने भी अपने विचार रखे. कार्यशाला के सफल संचालन में एहसान, हीरा, नीलम, डीएमडी दिवाकर, किरण वर्मा, सरोजित कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही.
BREAKING NEWS
इच्छा के विरुद्ध किया गया कार्य हिंसा है : शंभु
बाल संरक्षण विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू चित्र परिचय : 5- कार्यशाला को संबोधित डीएसपी शंभु सिंह, 6- उपस्थित प्रतिभागी गिरिडीह. बाल संरक्षण पर केंद्रित दो दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला शुक्रवार से होटल मानसरोवर में शुरू हुआ. डीएसपी शंभु सिंह ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. कहा कि हिंसा का मतलब सिर्फ मारपीट तक सीमित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement