26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: बेंगाबाद में विद्यालय की छत तोड़ने के दौरान दबने से दो मजदूरों की गयी जान

Giridih News: मध्य विद्यालय दुधीटांड़ के जर्जर भवन की छत को तोड़कर छड़ निकालने के दौरान शनिवार की शाम हुए हादसे में तीन मजदूर दब गये. इसमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

हादसे में दो मजदूरों की मौत के अलावा एक मजदूर घायल है. घायल को स्थानीय ग्रामीण बाहर निकालने में सफल रहे. जानकारी मिलने के बाद आसपास गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये. लेकिन, छत की स्थिति को देखते हुए कोई भी मजदूरों को बचाने के लिए आगे नहीं आये.

सूचना पर बेंगाबाद पुलिस पहुंची और दबे दोनों मजदूरों के शव को बाहर निकालने में जुट गयी. जेसीबी के सहारे दबे मजदूरों के शव को ढाई घंटे बाद निकाला जा सका. मृतक की पहचान पश्चिमबंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी असादुल (35 वर्ष) और हसीबुल (38 वर्ष) के रूप में हुई. वहीं, घायल मजदूर मनीजुल के एक पैर में गंभीर चोट आयी है.

क्या है मामला : मध्य विद्यालय दुधीटांड के कई कमरे जर्जर हो गये हैं. इसे तोड़ने का निर्देश विभाग से मिला है. विद्यालय प्रबंध ने जर्जर कमरों को तोड़ने की जिम्मेदारी कबाड़ी मजदूरों को दी थी. मुर्शिदाबाद के मजदूर बेंगाबाद में रहकर गांव-गांव घूमकर कबाड का सामान इकट्ठा करते थे. इधर, निर्देश मिलने के बाद पांच मजदूर शनिवार को विद्यालय पहुंचे और ड्रिलर व हथौड़े से छत को तोड़कर छड़ निकालने लगे. तोड़ने के क्रम में छत भरभराकर नीचे गिर गयी.

असादुल, हसीबुल और मनीजुल छत के मलबे से नीचे दब गया. मजदूरों के दो साथी नौशाद और राजदुल निकाले गये छड़ को कबाड़ी की दुकान पहुंचाने बेंगाबाद आये थे. वापस डब विद्यालय पहुंचे और अपने साथियों को दबा देखकर हल्ला किया. हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मनीजुल को बाहर निकालने में सफलता पायी, लेकिन असादुल और हसीबुल को निकालने में सफल नहीं हुए.

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर बेंगाबाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, राजस्व कर्मचारी विजय कुमार मुर्मू, सब इंस्पेक्टर विजय कुमार मंडल सदल-पहुंचे और दबे शवों को बाहर निकालने में जुट गये. दोनों शवों को जेसीबी के सहयोग से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्या कहतीं हैं प्रधानाध्यापक

इधर, मध्य विद्यालय दुधीटांड़ की प्रधानाध्यापिका सुनीता चैधरी का कहना है कि जर्जर भवन को तोड़ने का विभागीय निर्देश व पत्र प्राप्त है. पहले जेसीबी से तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन जेसीबी नहीं मिली.

इसके बाद मजदूरों ने इसे तोड़ने की बात कही. शनिवार को जर्जर भवन की छत तोड़ी जा रही थी. स्कूल अवधि के बाद छत तोड़ने से मजदूरों को मना किया, लेकिन वह नहीं माने. इसी दौरान घटना घटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel