28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गादीकला में चार महिला समेत पांच बीमार

गिरिडीह : गादिकला गांव में रविवार को पांच लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. इनमें चार महिला व एक पुरुष शामिल हैं. सभी को उपचार के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया है. पीड़ितों में शांति देवी (22 वर्ष), रीना देवी (30), मंजू देवी (25), गीता देवी (26) व भज्जू यादव (50) शामिल हैं. इनमें […]

गिरिडीह : गादिकला गांव में रविवार को पांच लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. इनमें चार महिला व एक पुरुष शामिल हैं. सभी को उपचार के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया है. पीड़ितों में शांति देवी (22 वर्ष), रीना देवी (30), मंजू देवी (25), गीता देवी (26) व भज्जू यादव (50) शामिल हैं.

इनमें शांति देवी तिसरी थाना क्षेत्र के गरहीटांड़ गांव की निवासी है. वह अपने भाई गणेश राय की मृत्यु की खबर पाकर गादिकला गांव आयी थी. रविवार को सुबह दस बजे अचानक सरदर्द व उलटी आने की शिकायत के बाद तबीयत बिगड़ने लगी. वहीं उसकी चचेरी बहन रीना देवी व मंजू देवी की भी तबीयत अचानक बिगड़ गयी.
तीनों को गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया. रीना देवी राजधनवार थाना क्षेत्र के जटहा (भुतहा) व मंजू देवी भेलवाघाटी थाना पंदना गांव की निवासी हैं. दोनों अपने मायके गादीकला आयी थी. वहीं गांव के नारायण यादव की पत्नी गीता देवी की भी तबियत रविवार की दोपहर बिगड़ गयी. छाती व सिर में दर्द के बाद उल्टी होने लगी.
उसे भी गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया. चारों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ एस सन्याल खुद स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. चिकित्सीय जांच के बाद उन्होंने बताया कि खतरे की कोई बात नहीं है. चार में से तीन महिलाएं मौसमी बीमारी से पीड़ित हैं. जबकि एक अन्य गीता देवी हृदय रोग से पीड़ित हैं.
इनका जहरीली शराब से कोई संबंध नहीं है. गादीकला से आये सीताराम राय ने बताया कि सदर अस्पताल में भर्ती तीन महिलाएं उनकी रिश्तेदार हैं. जबकि तीन युवकों की मौत उनके ही परिवार में हुई है. श्री राय का कहना था कि जो तीन बहनें सदर अस्पताल में भर्ती है, वह शराब का सेवन नहीं करती हैं. मृतक तीन युवकों के बाबत सीताराम का कहना था कि वे शराब पीते थे.
पीड़ित परिवारों से मिले जनप्रतिनिधि देवरी. गादिकला गांव में युवकों की मौत व महिलाओं के बीमार होने की घटना के बाद इलाके में दहशत है. लोगों का कहना है कि समझ में नहीं आ रहा कि मौत का सिलसिला क्यों नहीं थम रहा है.
लोग अज्ञात बीमारी की आशंका से डरे हुए हैं. उल्टी, पेट दर्द और सर दर्द होते ही लोग डर जाते हैं. इधर, पूर्व विधायक चंद्रिका महथा, कांग्रेस नेत्री मंजू कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि नेमधारी हजाम, पंसस प्रतिनिधि रामजी यादव, जेवीएम नेता भानु शर्मा आदि ने गादिकला गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
जनप्रतिनिधियों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए गांव में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच कराने की मांग की. इधर विधायक केदार हाजरा ने प्रभारी सिविल सर्जन बात कर अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल पूछा. उन्होंने सदर अस्पताल में इलाजरत लोगों को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें