21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने ली बच्ची की जान, ग्रामीणों ने जाम की सड़क

बेंगाबाद/चपुआडीह : बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पर मुंडहरी मोड़ के पास एक ट्रक ने सड़क पार कर रही पांच वर्षीय बच्ची को धक्का मार दिया. घायल बच्ची को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने बिशनपुर मोड़ के […]

बेंगाबाद/चपुआडीह : बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पर मुंडहरी मोड़ के पास एक ट्रक ने सड़क पार कर रही पांच वर्षीय बच्ची को धक्का मार दिया. घायल बच्ची को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने बिशनपुर मोड़ के पास पकड़ लिया और ट्रक को घटनास्थल पर लाकर सड़क जाम किया.

कैसे हुई घटना : बताया जाता है कि चपुआडीह पंचायत के प्रतापपुर निवासी मनोज हेंब्रम की बहन अनुशीला हेंब्रम की शादी चकाई के दमगा गांव (बिहार) के आनंद हांसदा के साथ हुई है. आनंद हांसदा की पांच वर्षीय पुत्री साक्षी को ननिहाल लाने के लिए उसकी नानी सोनामुनि मुर्मू प्रतापपुर से दमगा गयी थी. मंगलवार की शाम साक्षी (पांच वर्ष) को ले वह मुंडहरी मोड़ पर ऑटो से उतरी. ऑटो से उतरने के बाद साक्षी पैदल सड़क पार कर दूसरे किनारे आ रही थी.

इसी क्रम में मधुपुर से बेंगाबाद की ओर आ रहे ट्रक ने बच्ची को धक्का मार दिया और फरार हो गया. आसपास के ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक को एक किलोमीटर की दूरी पर बिशनपुर मोड़ से पकड़ा. इसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शाम चार बजे सड़क जाम कर दी.

प्रशासन से ग्रामीणों ने की पहल करने की मांग : इधर, सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किस्कु, मुखिया मो. शमीम, आजसू नेता रविलाल हांसदा, परमेश्वर मरांडी, मो. जाकिर, मनोज सोरेन, नीलकंठ मंडल, मो.सब्बा, मो. इरशाद, बबलू आदि भी पहुंचे और प्रशासन से अविलंब पहल की मांग की. गांडेय विधायक डाॅ सरफराज अहमद ने फोन पर बेंगाबाद बीडीओ को सरकारी स्तर पर मिलने वाली मुआवजा की व्यवस्था करने की बात कही.

आवेदन पर की जायेगी कार्रवाई : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि चालक को कब्जे में ले लिया गया है. मृतका के परिजनों के आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह व थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता की और सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा समेत अन्य लाभ देने का आश्वासन देकर करीब सात बजे सड़क जाम हटवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें