गावां : गावां बाजार में बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे के करीब उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब गैस सिलेंडर लदे ट्रक (जेएच 01 एसी 1243) ने आधा दर्जन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे एक महिला की मौत हो गयी, वहीं पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक की स्थिति गंभीर है.
मृत महिला पंडरिया निवासी प्रदीप यादव की पत्नी अनीता देवी थी. ट्रक का ब्रेक फेल होने से ही यह घटना घटी. आनन-फानन में सभी घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा गावां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां से सभी घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ट्रक चालक हिरासत में : मामले की सूचना मिलने पर गावां थाना से सहायक अवर निरीक्षक परमेश्वर व अयोध्या पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत कराया.
पुलिस ने ट्रक तथा क्षतिग्रस्त बाइक व ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया. इस बाबत सअनि अयोध्या पांडेय ने बताया कि ट्रक के चालक पलामू निवासी बबन ठाकुर को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.