23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर रहे बैंक कर्मी, 150 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित

गिरिडीह : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही. दूसरे दिन भी जिले के सभी बैंकों में ताला लटका रहा और सभी तरह के बैंकिंग कार्य प्रभावित हुए. यूनियन के आंकड़ों के अनुसार जिले में 150 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ. हड़ताल को सफल […]

गिरिडीह : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही. दूसरे दिन भी जिले के सभी बैंकों में ताला लटका रहा और सभी तरह के बैंकिंग कार्य प्रभावित हुए. यूनियन के आंकड़ों के अनुसार जिले में 150 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ. हड़ताल को सफल बनाने को ले यूनियन के पदाधिकारी सुबह से ही मुस्तैद रहे.

यूनियन के जिला संयोजक दिलीप कुमार, अध्यक्ष अशोक कुमार चौरसिया, सह संयोजक अनुपम कुमार, उदय सिंह, देवराज आनंद, पंकज देव, वरिष्ठ संरक्षक मुकेश कुमार समेत कई बैंक अधिकारी व कर्मचारी बैंकों के समक्ष बैनर लगाकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर अपनी मांग पर आवाज बुलंद करते रहे.

विदित हो कि सम्मानजनक वेतन समझौता, पांच दिवसीय बैंकिंग, मूल वेतन के साथ विशेष भत्ता का विलय, नई पेंशन स्कीम का निरस्तीकरण, स्टॉफ वेलफेयर फंड की व्यवस्था सरीखे मांगों को ले यूनियन ने दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया था.

शनिवार को दूसरे दिन हड़ताल को सफल बनाने में अभिषेक सिन्हा, बेंजामिन मुर्मू, गौतम कुमार, राम विलास, सिंकदर, किरण, सौरव, दीपक, रेणु, विजय सिंह, दिनेश चंद्र देव, विनय टुडू, अभिनव कुमार वर्मा, पवन कुमार गुप्ता, शबनम परवीन, आनंद पाठक समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें