9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोरसी के धुएं से 4 साल के बच्चे की मौत, भाई गंभीर

डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा में गुरुवार को बोरसी के धुआं से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. जामतारा के प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल में सहायक के पद पर कार्यरत देवघर निवासी लखन ठाकुर अपनी पत्नी ललीता देवी व दो पुत्र सत्यम कुमार (6) और संस्कार (4) के […]

डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा में गुरुवार को बोरसी के धुआं से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. जामतारा के प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल में सहायक के पद पर कार्यरत देवघर निवासी लखन ठाकुर अपनी पत्नी ललीता देवी व दो पुत्र सत्यम कुमार (6) और संस्कार (4) के साथ जामतारा में एक किराये के मकान में रहता है.

गुरुवार को भी बूंदाबांदी के बाद ठंड बढ़ी हुई थी. लखन अपने परिजनों के साथ गुरुवार की सुबह कमरे में बोरसी जलाकर आग ताप रहा था. इसी क्रम में धीरे-धीरे कमरे में धुआं भर गया और देखते ही देखते एक-एक कर घर के सभी सदस्य बेहोश होने लगे.

गुरुवार को स्कूल में सरस्वती पूजा थी. लखन को स्कूल में नहीं देख विद्यालय के अन्य सदस्यों ने उसे फोन लगाया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया. इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को मिली तो दोपहर करीब एक बजे विद्यालय का एक स्टाफ लखन के घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था. उसने किसी तरह दरवाजा खोला तो सभी को बेहाश देखा.

उसने हल्ला किया तो आसपास के लोग जुट गये. ग्रामीणों की मदद से सभी को कमरे से बाहर निकालकर आनन-फानन में घुजाडीह के मीना जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल में इलाज के दौरान संस्कार की मौत हो गयी, वहीं लखन ठाकुर और सत्यम कुमार को बोकारो रेफर कर दिया गया. पत्नी ललीता देवी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. विद्यालय के निदेशक के पुत्र शमीम अख्तर ने बताया कि बोकारो के अस्पताल में लखन और सत्यम का इलाज चल रहा है. सत्यम आइसीयू में भर्ती है. इधर, घटना की सूचना पर देवघर से लखन के परिजन भी पहुंचे. घटना से स्कूल में सरस्वती पूजा की खुशी मातम में बदल गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel