गिरिडीह : रेडक्रॉस भवन में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पतंजलि परिवार गिरिडीह ने योगासन प्रतियोगिता आयोजित की. प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप से आशीष कुमार को चुना गया, दूसरे ग्रुप जूनियर से ऋतिक कुमार गुप्ता को निर्विरोध चयनित किया गया.
चयन कमेटी में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह, युवा प्रभारी रंधीर कुमार गुप्ता, पतंजलि योग समिति के प्रभारी परमेंद्र कुमार, कार्यकारिणी सदस्य ब्रजकिशोर गुप्ता, समता देवी, अमर प्रशांत आदि मौजूद थे. इधर, बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी.
मौके पर कामेश्वर राय ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस मां भारती ऐसे लाल थे, जिन्होंने अपने प्रखर व्यक्तित्व व अद्भुत संगठन शक्ति तथा प्रबल पराक्रम के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई. मौके पर नलीन कुमार, अजीत मिश्रा, राजेंद्र लाल बरणवाल आदि मौजूद थे.