शादी के चार माह बाद भागा पति, पत्नी ने लगाया दहेज मांगने का आरोप
Advertisement
पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
शादी के चार माह बाद भागा पति, पत्नी ने लगाया दहेज मांगने का आरोप मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगरोडीह का गिरिडीह : शादी के चार माह बाद अपनी पत्नी को छोड़कर एक पति फरार हो गया. मामले को लेकर पत्नी ने पति के खिलाफ मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दो लाख रुपये […]
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगरोडीह का
गिरिडीह : शादी के चार माह बाद अपनी पत्नी को छोड़कर एक पति फरार हो गया. मामले को लेकर पत्नी ने पति के खिलाफ मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दो लाख रुपये दहेज मांगने का आरोप भी लगाया है.
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगरोडीह का है. इस संबंध में अंजली कुमारी की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में अंजली ने कहा है कि मंगरोडीह के रिंकू रवानी (पिता-रामेश्वर राम) ने 29 अप्रैल 2019 को उसके साथ बाबा दु:खहरण नाथ धाम में अपनी मर्जी से शादी किया.
शादी के बाद रिंकू ने उसे लगभग चार माह तक पत्नी के रूप में ठीक-ठाक से रखा. उसके बाद माता-पिता के दबाव में आकर उसके साथ मारपीट करने लगा और दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगा. अंजली ने कहा कि उसके पिता काफी गरीब है. वह दहेज नहीं दे पाये. इसके बाद रिंकू रवानी उसे छोड़ कर अपने माता-पिता के कहने के अनुसार कहीं भाग गया है.
कहा कि उसके भागे हुए लगभग पांच माह बीत गया है. उसके माता-पिता को पूछने पर कहते हैं कि दो लाख रुपये दहेज दो तब वे बेटा को बुला देगे. इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि मामला एसी/एसटी एक्ट में दर्ज हुआ है, इसलिए इस मामले की जांच एसडीपीओ सदर कुमार गौरव खुद करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement