घोड़थंभा : घोड़थंभा ओपी अंतर्गत दक्षिणी डोरंडा पंचायत के करमाटांड़ गांव में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. सूचना पाकर पहुंचे ओपी प्रभारी आरके पांडेय ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसके बाद शव की शिनाख्त गावां थाना क्षेत्र के जमडार निवासी हरि राय उर्फ छोटन राय (45 वर्ष) के रूप में हुई और मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया. पुलिस पंचनामा बनाकर शव को ओपी ले गयी.
घटनास्थल पर पहुंची मृतक की बहु मंजु देवी ने बताया कि हरि राय मंगलवार की शाम अपने रिश्तेदार के घर पहुंचे थे. तभी घोड़थंभा ओपी अंतर्गत महेशमरवा पंचायत के मोटकाडीह निवासी रोहन महतो ट्रैक्टर लेकर आया और घर के बगल में स्थित क्षेत्र से धान का बीड़ा उठाने के लिए उन्हें अपने साथ ले गया.
इसके बाद उनकी कोई खोज खबर नहीं मिली. यह भी आशंका जतायी गयी कि ट्रैक्टर व ट्रॉली के बीच खड़ा रहने के कारण वह ट्रैक्टर से गिर गये हों और उनकी मौत हो गयी हो. दुर्घटना के बाद से चालक ट्रैक्टर समेत फरार है. इस संबंध में ओपी प्रभारी आरके पांडेय ने बताया कि मृतक के छोटे भाई विपत राय ने पुलिस को आवेदन दिया गया है. आवेदन के आधार पर पुलिस भादवि की धारा 279/304 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.