गिरिडीह : महिला सुरक्षा को ले ‘रन फोर वुमेन सेफ्टी’ के तहत गुरुवार को द लैंगवैज प्वाइंट के छात्र-छात्राओं ने मौन जुलूस निकाला. जेसी बोस रोड से निकला यह जुलूस शहरी क्षेत्र के बरगंडा, कालीबाड़ी चौक, जेपी चौक होते हुए झंडा मैदान के समीप पहुंचा. इस दौरान पूरे रास्ते छात्र-छात्राओं ने मुंह में काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च किया.
इस बाबत संस्था के निदेशक किशोर मंडल ने कहा कि महिलाओं पर प्रति दिन-प्रतिदिन अत्याचार बढ़ता जा रहा है, लेकिन अत्याचारियों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होने से ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में जो घटना घटी है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम होगी. कहा कि इस घटना में शामिल दोषियों को तुरंत फांसी की सजा मिलनी चाहिए. मौके पर मो. आज़ाद खान, नूतन, अमीषा, अंशिका, अंजली, स्वेता, तन्नू, शोभा आदि शामिल थीं.