32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छह विधायक दे चुकी कांग्रेस अब जीत के लिए तरस रही, बाबूलाल ने बढ़ायी तपिश, जानें धनवार विधानसभा क्षेत्र का लेखा-जोखा

राकेश सिन्हा कुल वोटर 303069 पुरुष वोटर 161171 महिला वोटर 141898 गिरिडीह : माइका के लिए प्रसिद्ध धनवार विधानसभा क्षेत्र आज भी शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है. छह-छह बार विधानसभा के चुनाव में जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस आज यहां से विधायक देने को तरस गयी है. पहली बार कांग्रेस के […]

राकेश सिन्हा
कुल वोटर
303069
पुरुष वोटर
161171
महिला वोटर
141898
गिरिडीह : माइका के लिए प्रसिद्ध धनवार विधानसभा क्षेत्र आज भी शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है. छह-छह बार विधानसभा के चुनाव में जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस आज यहां से विधायक देने को तरस गयी है. पहली बार कांग्रेस के पुनीत राय ने वर्ष 1952 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके बाद 1967, 1969, 1972, 1980 और 1990 में यहां कांग्रेस का कब्जा रहा. कांग्रेस की इस पारंपरिक सीट पर भगवा और लाल झंडा ने कब्जा ले लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के यहां से खड़ा हो जाने के कारण यह सीट हॉट हो गयी है.
अलग राज्य बनने के बाद हुए तीन चुनावों में भाजपा (2005), झाविमो (2009) और माले (2014) ने एक-एक बार जीत दर्ज की, 2009 और 2014 में भाजपा तीसरे स्थान पर रही. इस बीच लाल लहर का भी असर इस इलाके पर काफी पड़ा. 1995 से संघर्ष कर रहे भाकपा माले के राजकुमार यादव ने भी क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी है.
वर्ष 2000, 2005 और 2009 के चुनावों में दूसरे स्थान पर रहने वाली माले ने 2014 में इस सीट पर कब्जा किया. अब तक इस सीट पर भाजपा, माले और झाविमो के बीच ही राजनीति जंग होती रहती है.
80 % काम कराने में सफल रहा: राजकुमार
धनवार से माले विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि मात्र पांच वर्ष का अवसर मिला और वह संघर्ष कर इतने कम समय में ही लगभग 80 प्रतिशत विकास कार्य पूर्ण कराने में सफल रहे हैं. कहा कि लगभग 450 किमी सड़कों का निर्माण कराया. इससे इलाके के 90 प्रतिशत गांव सड़क से जुड़ गये. बिजली में काफी सुधार हुआ. 140 करोड़ की लागत से एक पावर ग्रिड और चार पावर सब स्टेशन निर्माण योजना स्वीकृत कराया.लगभग 78 करोड़ की लागत से तीन जलमीनार योजनाओं की स्वीकृति दिलायी है.
सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं विधायक
2014 के चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे भाजपा के लक्ष्मण सिंह ने कहा कि पिछले पांच साल में राज्य सरकार ने जो काम किया है, उसे विधायक अपने खाते में गिना रहे हैं. यह क्षेत्र अब भी पिछड़ा हुआ है. राज्य स्तर से जो विकास हुआ है, वही दिख रहा है. इस क्षेत्र में काम की काफी संभावना है. वर्तमान विधायक का कार्यकाल फेल रहा है.
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो हुए
1. एक ग्रिड व चार सब-स्टेशन स्वीकृत
2. कई सड़कों का हुआ निर्माण
3. 78 करोड़ की तीन जलापूर्ति योजना मिली
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए
1. नहीं सुधरी शिक्षा-चिकित्सा व्यवस्था
2. 11 उद्वह सिंचाई परियोजनाएं शुरू नहीं
3. माइका उद्योग को नहीं मिला नवजीवन
2005
जीते : रवींद्र कुमार राय, भाजपा
प्राप्त मत : 42357
हारे : राज कुमार यादव, माले, कांग्रेस
प्राप्त मत : 39023
तीसरा स्थान : निजामुद्दीन अंसारी, झामुमो
प्राप्त मत : 38754
2009
जीते : निजामुद्दीन अंसारी, झाविमो
प्राप्त मत : 50392
हारे : राज कुमार यादव
प्राप्त मत : 45419
तीसरा स्थान : रवींद्र राय, भाजपा
प्राप्त मत : 27290
2014
जीते : राजकुमार यादव, माले
प्राप्त मत : 50634
हारे : बाबूलाल मरांडी, झाविमो
प्राप्त मत : 39922
तीसरा स्थान : लक्षमण प्र सिंह, भाजपा, प्राप्त मत : 31659

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें