11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता से पकड़ाया पेट्रोल पंप में लूट का मास्टरमाइंड, स्कॉिर्पयो जब्त

एक अक्तूबर को पेट्रोल पंप में की गयी थी लूटपाट गिरिडीह/हजारीबाग रोड : बिरनी थाना इलाके के भरकट्टा स्थित प्रेरणा किसान सेवा केंद्र नामक पेट्रोल पंप लूटकांड के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया अपराधी दीपक वर्मा उर्फ रिंकू यादव है. रिंकू को रविवार की रात बिरनी पुलिस ने कोलकाता से […]

एक अक्तूबर को पेट्रोल पंप में की गयी थी लूटपाट

गिरिडीह/हजारीबाग रोड : बिरनी थाना इलाके के भरकट्टा स्थित प्रेरणा किसान सेवा केंद्र नामक पेट्रोल पंप लूटकांड के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया अपराधी दीपक वर्मा उर्फ रिंकू यादव है. रिंकू को रविवार की रात बिरनी पुलिस ने कोलकाता से पकड़ा है. वहीं जिस स्काॅर्पियो का इस्तेमाल इस लूट में किया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है. यह जानकारी सोमवार को सरिया में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने दी.
उन्होंने बताया कि एक अक्तूबर को पेट्रोल पंप में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले को ले पेट्रोल पंप के मालिक ने बिरनी थाना में आवेदन दिया था. जिस पर कांड संख्या 140/19 भादवि की धारा 395 के तहत मामला दर्ज किया गया था. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने नौ अक्टूबर को पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.
जिसमें सिहोडीह के दिनेश यादव, कीर्तनियाडीह जमुआ के विशाल यादव, मुफस्सिल थाना इलाके के महुआटांड़ के रामकिशोर यादव, मनोहर लाल यादव व दिलीप यादव को जेल भेजा गया था. जबकि कांड का मास्टरमाइंड दीपक यादव उर्फ रिंकू यादव (ग्राम सिहोडीह) फरार था. रिंकू की स्काॅर्पियो गाड़ी (जेएच 10 बी डब्ल्यू 2449) को भी बरामद कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें