पचंबा थाना इलाके के मोहनपुर में संदिग्ध रूप से घूम रहे थे तीनों लोग
Advertisement
तीन संदिग्धों को लोगों ने किया पुलिस के हवाले
पचंबा थाना इलाके के मोहनपुर में संदिग्ध रूप से घूम रहे थे तीनों लोग मुहल्लेवालों ने शक के आधार पर पूछताछ कर पकड़ लिया गिरिडीह : वेश बदलकर क्षेत्र में घूम रहे तीन संदिग्ध लोगों को बुधवार को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामला पचंबा थाना इलाके के मोहनपुर का है. […]
मुहल्लेवालों ने शक के आधार पर पूछताछ कर पकड़ लिया
गिरिडीह : वेश बदलकर क्षेत्र में घूम रहे तीन संदिग्ध लोगों को बुधवार को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामला पचंबा थाना इलाके के मोहनपुर का है.
बुधवार को तीन व्यक्ति भीख मांगने मोहनपुर इलाके में पहुंचे थे. इस दौरान तीनों इधर-उधर की बात कर रहे थे. उनकी भाषा भी स्थानीय नहीं लग रही थी ऐसे में स्थानीय लोगों को उन पर शक हुआ. लोगों ने तीनों को पकड़कर इसकी सूचना पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह को दी. इसके बाद पुलिस तीनों को थाना ले आयी और उनसे बारी-बारी से पूछताछ की. इसमें तीनों ने पुलिस को कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दी.
हालांकि यह पता चला कि तीनों बिहार के नवादा जिले के कादिरगंज के निवासी हैं. इसके बाद पुलिस ने नवादा पुलिस से भी संपर्क किया है. थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने बताया कि तीनों के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. वैसे ये लोग खानाबदोश लग रहे हैं जो वेष बदलकर भीख मांगते हैं. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement