तिसरी के राणाडीह की है मृतका
पति ने कहा मृतका की मां के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम
गिरिडीह/तिसरी : तिसरी थाना क्षेत्र के राणाडीह गांव के निवासी प्रकाश रविदास की पत्नी काजल देवी (21)की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी . मौत के बाद बुधवार की रात को ही उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया था. इधर, मृतका की मां के इंतजार में शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है.
बताया जाता है कि चंदौरी की काजल देवी की शादी छह माह पूर्व राणाडीह के प्रकाश रविदास के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों दूसरे प्रदेश में रहे थे. दुर्गा पूजा में वे लोग राणाडीह स्थित अपने घर आये थे. इसी बीच बुधवार को काजल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका के पति का कहना है कि उसकी पत्नी काजल ने घर के एक कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी.
घटना बुधवार की शाम 8.30 बजे की है. बताया कि किसी तरह उसने कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि उसकी पत्नी दुपट्टा से लटकी हुई थी. प्रकाश का कहना है कि उसकी पत्नी ने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था. बुधवार की देर शाम को काजल को फंदे से उतारने के बाद वे लोग रात 12 बजे सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया था.
प्रकाश का कहना है कि इसकी जानकारी उसने अपने ससुराल वालों को दी. इस बीच उसकी सास ने फोन किया और कहा कि जबतक वे लोग नहीं आते तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना है, ऐसे में वे लोग रुके हुए हैं. इस बाबत तिसरी थाना प्रभारी उत्तम उपाध्याय ने बताया कि अभी इस घटना की लिखित जानकारी नहीं मिली है. जानकारी मिलने बाद कार्रवाई की जाएगी.