गिरिडीह : पारिवारिक विवाद में भाई-भाभी व बहन के बेटा ने एएनएम के साथ मारपीट की है. इस संबंध में नगर थाना में महादेव तालाब रोड की प्रतिमा कुमारी (पति संतोष कुमार) ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रतिमा सदर अस्पताल गिरिडीह में एएनएम के पद पर कार्यरत है.
दर्ज प्राथमिकी में प्रतिमा ने कहा है कि वह अपने पिता देवकी नंदन मिश्रा एवं बहन बेटी सिमरन व आयुशी के साथ रहती है. साथ में उसके भाई कृष्णा कुामर, भाभी कंचन देवी तथा सागर कुमार भी रहते हैं. उसके पिता सभी लोगों का खर्च वहन करते हैं. लगभग दो सालों से उसके साथ झगड़ा किया जा रहा है तथा घर से बाहर निकल जाने की बात कही जा रही है, लेकिन उसके पिता का कहना है कि वह जब तक जीवित हैं, सब यहीं रहेंगे.तीन नवंबर को उसके भाई, भाभी तथा बहन के बेटे सागर ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. साथ ही यह धमकी दी कि घर छोड़कर चले जाओ नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. जब पिता आये और उन लोगों से पूछताछ की तो उनके साथ भी मारपीट की गयी.