10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूबी तीन बच्चियां, दो की मौत

देवरी : तालाब में डूबने से एक ही परिवार की दो बच्चियों की मौत हो गयी. घटना देवरी थाना क्षेत्र के नावाबांध गांव की है. रविवार को दीपावली की पूजा के बाद सोमवार की सुबह दरिद्र को घर से बाहर करने की रस्म के बाद गांव की आठ से दस बच्चियां पास के ही नौका […]

देवरी : तालाब में डूबने से एक ही परिवार की दो बच्चियों की मौत हो गयी. घटना देवरी थाना क्षेत्र के नावाबांध गांव की है. रविवार को दीपावली की पूजा के बाद सोमवार की सुबह दरिद्र को घर से बाहर करने की रस्म के बाद गांव की आठ से दस बच्चियां पास के ही नौका आहर में स्नान करने गयी थीं.

इसी क्रम में तीन बच्चियां तालाब में डूबने लगी. वहां मौजूद अन्य बच्चियों के शोर पर ग्रामीण जुटे और सभी को बाहर निकाला. तब तक रामदेव विश्वकर्मा की पुत्री गीता कुमारी (12) व चौवा विश्वकर्मा की पुत्री पिंकी (11) की मौत हो चुकी थी.

तालाब में डूब रही शिबू राणा की पुत्री निशा कुमारी (14) को बचा लिया गया. उसे जमुआ स्थित अस्पताल ले जाया गया. उसकी स्थिति खतरे से बाहर. इधर, घटना के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने गांव के बगल स्थित श्मशान घाट पर दोनों बच्चियों का अंतिम संस्कार कर दिया.
मातम में बदली त्योहार की खुशियां :
एक ही परिवार के दो बच्चियों के तालाब में डूब जाने से हुई मौत से गांव में मातम है. घटना से दीपावली व छठ पर्व की खुशियां मातम में बदल गयी. इधर, घटना की खबर पाकर मुखिया राजेंद्र नारायण देव, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार राय, पूर्व मुखिया महेंद्र राय सहित उमेश राय, मनोज राय, रामेश्वर प्रसाद, मदन राम आदि मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया. मुखिया ने भुक्तभोगी परिवार को मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है.
गांव के ही स्कूल में पढ़ती थीं दोनों बच्चियां :
रामदेव विश्वकर्मा की पुत्री गीता कुमारी व चौवा विश्वकर्मा की पुत्री पिंकी कुमारी गांव के प्राथमिक विद्यालय नावाबांध में पढ़ती थी. गीता कक्षा पांच व पिंकी चौथी की छात्रा थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें