14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली संकट के कारण जलापूर्ति बाधित

गिरिडीह : शहरवासियों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जानकारी के मुताबिक बिजली संकट की वजह से शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में सुचारू रूप से जलापूर्ति प्रभावित है. बताया गया कि खंडोली ट्रीटमेंट प्लांट में व्यवस्थित तरीके से बिजली नहीं मिलने के कारण जलमीनारों में […]

गिरिडीह : शहरवासियों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जानकारी के मुताबिक बिजली संकट की वजह से शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में सुचारू रूप से जलापूर्ति प्रभावित है. बताया गया कि खंडोली ट्रीटमेंट प्लांट में व्यवस्थित तरीके से बिजली नहीं मिलने के कारण जलमीनारों में पानी का स्टोर नहीं हो पा रहा है.

ऐसे में संबंधित इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित हो रही है. निगम सूत्रों के मुताबिक उक्त प्लांट में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहने के कारण पीएचइडी वन अलकापुरी पंप हाउस, बाभनटोली पंप हाउस, लाइन मस्जिद पंप हाउस से जुड़े जलमीनार एवं पुराना जेल परिसर में अवस्थित पानी टंकी से जलापूर्ति बाधित रहेगी. इस संबंध में नगर निगम के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था के कारण बुधवार को शहरी क्षेत्र के बरगंडा, मकतपुर, बक्सीडीह रोड, पद्म चौक, अलकापुरी, बाभनटोली, बरवाडीह में आंशिक रूप से जलापूर्ति हो सकी. बताया कि गुरुवार को बिजली आपूर्ति की दयनीय स्थिति के कारण जलापूर्ति बाधित रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें