गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के जेपी चौक स्थित एक दुकान के समीप लगे ट्रांसफाॅर्मर को बगैर किसी आदेश के हटा दिया है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कर्मियों पर एक दुकानदार से साठ-गांठ कर ट्रांसफाॅर्मर हटाने का आरोप लगाया है. अब तो जिस पोल पर ट्रांसफॉर्मर को लगाया गया है, उसे भी हटाने की तैयारी की जा रही है. मामले की जानकारी विभाग के एइ को दी गयी तो उन्होंने जांच करने की बात कही है.
Advertisement
बिना अनुमति के हटा दिया ट्रांसफाॅर्मर
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के जेपी चौक स्थित एक दुकान के समीप लगे ट्रांसफाॅर्मर को बगैर किसी आदेश के हटा दिया है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कर्मियों पर एक दुकानदार से साठ-गांठ कर ट्रांसफाॅर्मर हटाने का आरोप लगाया है. अब तो जिस पोल पर ट्रांसफॉर्मर को लगाया गया है, उसे भी हटाने की […]
बता दें कि जेपी चौक के समीप कई वर्षों से एक ट्रांसफाॅर्मर लगा हुआ था, जिससे इसके आस-पास के इलाकों में विद्युतापूर्ति हो रही थी. अधिकारियों का कहना है कि विभाग की ओर से लगाया गया ट्रांसफाॅर्मर तभी हटाया जा सकता है, जब इसे नये स्थान पर लगाने की जगह भी चिह्नित कर ली जाती है. ऐसे में यह ट्रांसफाॅर्मर कैसे हटाया गया और किसके आदेश से हटाया गया यह जांच का विषय है.
ट्रांसफाॅर्मर हटाने के बाद बढ़ गया है लोड : इधर, ट्रांसफाॅर्मर हटने के बाद स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि इस ट्रांसफाॅर्मर को हटाने के बाद दूसरे ट्रांसफाॅर्मर से उनका कनेक्शन जोड़ दिया गया है, जिससे लोड बढ़ गया है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जांच कर होगी कार्रवाई : एइ : इस मामले में विभाग के एइ संजय कुमार ने कहा कि मामले मेरे संज्ञान में आया है. बिना अनुमति के ट्रांसफॉर्मर हटा दिया गया है. इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement