होटल निखर के कर्मी की संदिग्ध हालत में मौत का मामला
गिरिडीह : होटल निखर के कर्मी के संदिग्ध अवस्था में मौत मामले को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीण गुरुवार की दोपहर नगर थाना पहुंचे. 40-50 की संख्या में आये लोगों ने होटल निखर के मालिक शाहिल को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने आक्रोशित लोगों को शांत करवाया. थाना प्रभारी का कहना था कि अभी अनुसंधान चल रहा है. अनुसंधान के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
परिजनों का कहना था कि दुर्गा पूजा में सबको छुट्टी दी गयी तो सीताराम को क्यों नहीं दी गयी थी. कहा कि सीताराम की हत्या कर कहा जा रहा है कि वह छत से गिर गया है. बता दें कि 07 अक्तूबर की सुबह होटल निखर के गली में होटल स्टॉफ सीताराम दास का शव मिला था. इस संबंध में होटल के मालिक शाहील एवं अन्य व्यक्तियों पर सीताराम की हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.
फुटेज में छत से गिरता दिख रहा है सीताराम : इधर, इस कांड के अनुसंधान में जुटी पुलिस ने होटल का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला है. खंगाले गये फुटेज में सीताराम दास छत से गिरते दिख रहा है. पुलिस अब इस बिंदु पर अनुसंधान कर रही है कि सीताराम दास छत से नीचे कैसे गिरा है. नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने इसकी पुष्टि की है.