बेंगाबाद : शुक्रवार की सुबह मधुमक्खियों के हमले से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग स्थानों में भर्ती कराया गया है. घटना चपुआडीह पंचायत के बिशनपुर गांव की है. बताया जाता है कि बिशनपुर निवासी डालेश्वर मंडल डुमरजोर गांव से सेविंग कराकर पैदल लौट रहा था.
इसी क्रम में गांव के पास ही बरगद के पेड़ में लगे मधुमक्खी के छत्ते पर किसी पक्षी नें चोंच मार दी. इसके बाद मधुमक्खियों ने डालेश्वर पर हमला कर दिया. हमले से डालेश्वर गिरकर बेहोश हो गये. जब स्थानीय मनोज मंडल, सुभाष मंडल और मुन्ना मंडल ने उसे बचाने का प्रयास किया तो मधुमक्खियों ने उन लोगों पर भी हमला कर दिया. मधुमक्खियों के उड़ने के बाद परिजनों ने गंभीर रूप से घायल डालेश्वर मंडल को बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि मनोज, सुभाष और मुन्ना मंडल को स्थानीय स्तर पर इलाज कराया.