कुछ महीनों की खामोशी के बाद हाथियों का झुंड एक बार पुन: गिरिडीह जिले में प्रवेश कर गया है. इस बार 15 की संख्या में हाथी निमियाघाट थाना इलाके में घुसे हैं. प्रवेश करते ही हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है.
Advertisement
हाथियों ने दो घरों को तोड़ा, नष्ट कीं फसले
कुछ महीनों की खामोशी के बाद हाथियों का झुंड एक बार पुन: गिरिडीह जिले में प्रवेश कर गया है. इस बार 15 की संख्या में हाथी निमियाघाट थाना इलाके में घुसे हैं. प्रवेश करते ही हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के पारसनाथ पहाड़ी की तलहटी में बसी […]
डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के पारसनाथ पहाड़ी की तलहटी में बसी पोरैया पंचायत के वासेजाम गांव में सोमवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखे अनाज को चट कर सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. रात लगभग एक बजे 15 से अधिक संख्या में झुंड वासेजाम गांव पहुंचा. सबसे पहले गांव के टुकन महतो के घर पर हमला बोला, उस समय घर वाले सोये हुये थे. हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज सुनक घर वालों की नींद खुल गयी.
हाथियों को देख घरवाले भयभीत हो गये और जिस कमरे को हाथी तोड़ रहे थे, उससे निकल कर दूसरे कमरे में जाकर छुप गये. इस दौरान झुंड ने कमरे में रखा चार क्विंटल चावल, दो क्विंटल महुआ, एक कनस्तर तेल सहित अलमीरा, पलंग को बर्बाद कर दिया. यहां के बाद हाथियों का झुंड लुटेश्वर महतो के निर्माणाधीन घर को भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही पोरैया निवासी मुखलाल महतो, उमाशंकर महतो, पोखन महतो सहित कई किसानों के खेत में लगा धान की फसल को भी रौंद डाला.
एक घंटे तक गांव में डटा रहा झुंड : ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों का झुंड गांव में करीब एक घंटा तक डटा रहा. हाथियों के गांव में प्रवेश उत्पात मचाने की जानकारी मिलते ही लोग सहमे रहे. कई लोग अपने घरों से निकल कर दूर चले गये. रात लगाभग दो बजे हाथियों का झुंड पहाड़ की ओर चला गया.
विधायक-प्रमुख ने लिया नुकसान का जायजा : घटना की सूचना पाकर मंगलवार सुबह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, प्रमुख यशोदा देवी, जिप सदस्य दिनेश महतो, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार महतो पहुंचे और पीड़ितों से मिलकर नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान विधायक श्री महतो ने डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, रेंजर राजीव रंजन प्रसाद को मौके पर बुलाया और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने को कहा. उपस्थित पत्रकारों से विधायक श्री महतो ने कहा कि ये घटना वन विभाग की लापरवाही का परिणाम है. जब वन विभाग को जानकारी थी की क्षेत्र में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है तो विभाग को इस दिशा में पहल करनी चाहिए थी.
कहा कि सिर्फ क्षतिपूर्ति करने से समस्या का हल नहीं निकलेगा. इस तरह की घटना पर रोक लगाने के लिये विभाग को सार्थक पहल करनी होगी. इधर, आम आदमी पार्टी के डुमरी विधान सभा प्रभारी निर्मल महतो भी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को एक क्विंटल चावल के साथ तोड़ी गयी दीवार की मरम्मत करने के लिये सीमेंट उपलब्ध कराया. इस मौके पर गंगाधर महतो, धनश्याम सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement