पीरटांड़ : पीरटांड़ के हरलाडीह में बंदरों को वन विभाग के कर्मियों ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. बताते चलें कि बंदर ने हरलाडीह में करीब एक दर्जन लोगों को जख्मी कर दिया था.
इसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग से की थी. खुखरा थाना के हरलाडीह पंचायत में बंदरों के झुंड ने काफी उत्पात मचाया है. बताया कि स्कूली बच्चे स्कूल जाने से भी डर रहे थे. इस कारण लोग काफी परेशान थे. रेंजर विश्वनाथ प्रसाद ने बंदरों को जंगल में छोड़ने की पुष्टि की.