12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर सब स्टेशन में तालाबंदी सड़क पर उतरे ग्रामीण, जाम

आक्रोश : बिजली संकट से फूटा सरियावासियों का गुस्सा सरिया/हजारीबाग रोड :बिजली संकट से त्रस्त सरियावासियों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. शाम करीब 4.30 आक्रोशित लोग सबसे पहले सरिया पावर सब स्टेशन पहुंचे और कर्मियेां को निकालकर तालाबंदी कर दी. इसके बाद लोग बगोदर-सरिया रोड पर उतरे और जाम कर दिया. इस दौरान बिजली […]

आक्रोश : बिजली संकट से फूटा सरियावासियों का गुस्सा

सरिया/हजारीबाग रोड :बिजली संकट से त्रस्त सरियावासियों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. शाम करीब 4.30 आक्रोशित लोग सबसे पहले सरिया पावर सब स्टेशन पहुंचे और कर्मियेां को निकालकर तालाबंदी कर दी. इसके बाद लोग बगोदर-सरिया रोड पर उतरे और जाम कर दिया. इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पर सरिया थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास दलबल के साथ पहुंचे, लेकिन लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं थे .
पानी की भी दिक्कत : लोगों का कहना था कि बिजली गुल रहने के कारण जहां सरिया के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. वहीं पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है. इन्वर्टर व मोबाइल भी डिस्चार्ज हो चुका है. बच्चों की भी पढ़ाई बाधित हो रही है. बताया कि दिन में एक- दो घंटे बिजली दी जाती है, लेकिन शाम होते ही 33 हजार ब्रेक डाउन का बहाना कर रातभर बिजली ठप कर दी जाती है.
राहगीरों को हुई परेशानी : सड़क जाम के दौरान दर्जनों की संख्या में वाहन इस मार्ग पर फंस गये. फंसे वाहनों में काफी संख्या कांवरियों के वाहन की भी थे. ऐसे में कांवरियों ने अपने वाहन को छोड़ने की कई बार गुहार भी लगायी. एक बार इन वाहनों को जाने दिया गया, लेकिन बाद में पुन: जाम कर दिया गया. सड़क जाम व तालाबंदी का नेतृत्व समाजसेवी राजू मंडल एंव इनौस के जिला उपाध्यक्ष सोनू पांडेय कर रहे थे. मौके पर मुस्ताक अंसारी, विशाल गम्भीर, उपेंद्र मोदी, कुन्दन कुमार, टिंकू गुप्ता, चंदन कुमार, बिजय कुमार, सिमरन सिंह, रबि कुमार, मोहित डागा, संजय मोदी, रवि सलूजा आदि मौजूद थे.
ढाई घंटे बाद टूटा जाम : सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो, इंस्पेक्टर आरएन चौधरी, बीडीओ शशिभूषण वर्मा, थाना प्रभारी बिन्देश्वरी दास ने जाम कर रहे लोगों से वार्ता की. तय किया गया कि 10 अगस्त को बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ सरिया में बैठक रखी जायेगी, जिसमें पूरे मामले पर बातचीत होगी. इसके बाद लोग माने और शाम लगभग सात बजे जाम हटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें