29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महिलाओं समेत तीन ने फांसी लगाकर दी जान

दुखद : धनवार में दहेज के लिए हत्या की प्राथमिकी, बरमसिया व मटरूखा में तनाव बना मौत का कारण गिरिडीह/राजधनवार :जिले के नगर, मुफस्सिल व धनवार थाना इलाके में फांसी के फंदे से झूलकर तीन लोगों ने जान दे दी. धनवार थाना इलाके के गोरहन व नगर थाना इलाके के बरमसिया में विवाहिता ने फांसी […]

दुखद : धनवार में दहेज के लिए हत्या की प्राथमिकी, बरमसिया व मटरूखा में तनाव बना मौत का कारण

गिरिडीह/राजधनवार :जिले के नगर, मुफस्सिल व धनवार थाना इलाके में फांसी के फंदे से झूलकर तीन लोगों ने जान दे दी. धनवार थाना इलाके के गोरहन व नगर थाना इलाके के बरमसिया में विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं मुफस्सिल थाना इलाके के मटरूखा में युवक ने फांसी लगा ली. नगर थाना इलाके के बरमसिया में मंगलवार की शाम को विक्की रवानी की 26 वर्षीय पत्नी सुमन देवी की मौत हो गयी.
इस घटना की सूचना मंगलवार की रात लगभग 10.30 बजे नगर पुलिस को मिली. सूचना पर सअनि राजीव कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. मृतका के पति विक्की ने पुलिस को बताया कि डेढ़ माह पूर्व किसी बात को लेकर उसकी पत्नी की कहासुनी उसके रिश्तेदार से हुई थी. इसके बाद से वह परेशान रह रही थी. शाम को वह सब्जी लेने बाजार गया था. वापस आने पर पत्नी साड़ी के फंदे से झूलती मिली. विक्की ने बताया कि उसने सुमन से प्रेम विवाह किया था. सुमन का मायका यूपी के इलाहाबाद में है.
सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस : मौके पर पहुंचे सअनि आरके सिंह ने मृतका के पति व घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ की. घटना शाम की है तो तुरंत ही पुलिस को क्यों नहीं बताया गया. नगर पुलिस का कहना है कि महिला ने खुद ही फांसी लगायी है या घटना के पीछे कुछ अन्य कारण है इसकी जांच की जा रही है. इधर, बुधवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. समाचार लिखे जाने तक महिला के मायके से कोई भी नहीं पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें