20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनवार रेलवे ओवरब्रिज जर्जर कभी भी हो सकता है हादसा

राजधनवार : रांची-दुमका मुख्य मार्ग पर उपरैली धनवार में पेट्रोल पंप के पास रेलवे ओवरब्रिज की सड़क जर्जर हो गयी है. यहां दोनों तरफ पीसीसी पहुंच पथ समेत ओवरब्रिज के ऊपर कई गड्ढे बन गये हैं जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं. आये दिन यहां बाइक सवार गिरते भी हैं. स्थानीय लोगों […]

राजधनवार : रांची-दुमका मुख्य मार्ग पर उपरैली धनवार में पेट्रोल पंप के पास रेलवे ओवरब्रिज की सड़क जर्जर हो गयी है. यहां दोनों तरफ पीसीसी पहुंच पथ समेत ओवरब्रिज के ऊपर कई गड्ढे बन गये हैं जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं. आये दिन यहां बाइक सवार गिरते भी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सात साल पहले बने इस ओवरब्रिज के निर्माण में अनियमितता बरती गयी है.

इसकी बुनियाद नीचे गाड़े गये पुराने वाटर पाइप पर ही खड़ी कर दिया गया थी. झमाझम बारिश होने से ब्रिज से पानी रिसने लगता है. इस ओवरब्रिज से होकर रोज एक हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन होता है. ऐसे में ओवरब्रिज की मरम्मत जल्द कराना निहायत जरूरी है.
क्या कहते हैं धनवार के लोग
पूरा ओवरब्रिज ऊबड़-खाबड़ है. इस पर बाइक चलाने और पैदल चलने दोनों में ही परेशानी है. ओवरब्रिज की मरम्मत जल्द कराना जरूरी है.
कृष्णा चौधरी
भारी वाहनों के परिचालन के दौरान ओवरब्रिज हिलने लगता है. वाटर पाइप लीक करता है तो अप्रोचवाल से पानी भी रिसता है. जल्द मरम्मत का काम नहीं हुआ तो बड़ा हादसा हो सकता है.
पिंटू यादव
इस पुल से रोज हजारों गाड़ियां गुजरती है. गड्ढों के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है. संबंधित विभाग और प्रशासन इसकी मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
कृष्णा मोदी
रांची-दुमका मुख्य मार्ग पर बना यह पुल काफी महत्वपूर्ण है. यह सिर्फ आधा झारखंड को ही नहीं, बल्कि बिहार और बंगाल के कई जिलों को भी जोड़ता है. इसकी बदहाली की अनदेखी दुर्घटना का कारण बन सकती है.
राजीव चौधरी
गड्ढों के कारण आये दिन बाइक सवार गिर जाते हैं. खासकर बाइक के पीछे बैठी महिलाएं गिरती रहती हैं. ऐसे में कभी बड़ा हादसा भी हो सकता है. प्रशासन को मरम्मत करानी चाहिए.
शशि शरण चौधरी
धनवार का रेलवे ब्रिज सिर्फ धनवार के लिए नहीं, बल्कि कई जिलों के आवागमन और यातायात के लिए महत्वपूर्ण है. फिलहाल यह खस्ताहाल है. इसे दुरुस्त किया ही जाना चाहिए.
उदय चौधरी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel